मुजफ्फरपुर: असामाजिक तत्वों की ओर से बाघ एक्सप्रेस पर किये गये पथराव में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल यात्री को जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल यात्री गोरखपुर का रहने वाला व अपना नाम अशोक कुमार बताया है.
Advertisement
हादसा: ढाेली व पूसा स्टेशन के बीच की घटना, एक यात्री गंभीर, बाघ एक्सप्रेस पर पथराव
मुजफ्फरपुर: असामाजिक तत्वों की ओर से बाघ एक्सप्रेस पर किये गये पथराव में एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल यात्री को जीआरपी ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया. घायल यात्री गोरखपुर का रहने वाला व अपना नाम अशोक कुमार […]
जीआरपी को दिये बयान में बताया कि वह बाघ एक्सप्रेस की जनरल बोगी में सफर कर रहा था. ढाेली व पूसा स्टेशन के बीच अचानक उसके सिर में ईंट का टुकड़ा लगा व वह घायल हो गया. इसके बाद ट्रेन पर कई और पत्थर भी चलाये गये, जो अन्य यात्री को भी लगे. अशोक ने बताया कि अशोक ने बताया कि ट्रेन हावड़ा से आ रही थी.
पिपराहां में बेपटरी हुई ट्रेन, घंटों खड़ी रहीं जंक्शन पर ट्रेनें
मुजफ्फरपुर. पिपराहां में बेपटरी हुई मालगाड़ी को लेकर जंक्शन पर घंटों कई ट्रेनों का ठहराव दिया गया. जंक्शन पर सुबह के 9.30 बजे से लेकर 13 बजे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. इसके बाद ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया.
एरिया मैनेजर ने जे पी त्रिवेदी ने बताया कि बेपटरी हुई मालगाड़ी होने के बाद दुर्गा पूजा को लेकर चलाये जा रहे ट्रेन संख्या 04423 स्पेशल ट्रेन को दो घंटे तक रोक कर रखी गयी. वहीं दो माल ट्रेनों को भी दो घंटे तक रोका गया. उन्होंने बताया कि सप्तक्रांति सुपर फास्ट को आधे घंटे तक रोके जाने के बाद यात्रियों के दबाव पर उसे जंक्शन से रवाना कर दिया गया. इसके अलावा कई पैसेंजर ट्रेनों का भी ठहराव जंक्शन पर दिया गया. उन्होंने कहा कि 13 बजे के बाद जब लाइन किलयर की सूचना मिली तो ट्रेनों का परिचालन सुचारु रूप से किया जाने लगा.
यात्री के पास टिकट नहीं था. टीटीई यात्री से फाइन देने की बात कह रहे थे. यात्री ने फाइन देने व ट्रेन से उतरने के लिए इंकार कर दिया. इसके बाद कंट्रोल को टीटीई ने सूचना दी. यात्री ने एटीएम से पैसे निकाल कर 36 सौ 25 रुपये जुर्माना भुगतान किया. 15 मिनट तक ट्रेन को रोका गया था.
नरेंद्र कुमार, सहायक वाणिज्य प्रबंधक, समस्तीपुर
यात्री के पास टिकट नहीं होने पर एटीएम से पैसे निकासी कर यात्री ने फाइन दिये. ट्रेन मात्र दस मिनट तक ही रूकी है. इस बीच अन्य ट्रेनों को पास कराया गया.
जेपी त्रिवेदी, एरिया मैनेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement