मुजफ्फरपुर: जंकशन स्थित प्लेटफार्म नंबर तीन पर शुक्रवार की रात लावारिस बैग मिलने से हड़कंप मच गया. बैग से बिजली का तार देख यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी.
बताया जाता है कि रात पौने ग्यारह बजे के आसपास बरौनी-ग्वालियर ट्रेन प्लेटफार्म नंबर तीन पर आयी थी. ट्रेन के रवाना होने के बाद बैग पर यात्रियों की नजर पड़ी. तार निकला देख बैग के आसपास खड़े यात्री खिसक लिये. सूचना मिलने पर आरपीएफ थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
आरपीएफ बैग को जब्त कर थाने ले आयी. बैग की तलाशी में बिजली का उपकरण समेत कपड़ा मिला. थानाध्यक्ष का कहना था कि संभव है कि बैग किसी बिजली मिस्त्री का हो. ट्रेन में चढ़ने के दौरान बैग छूट गया हो. बैग में जींस पैट व अन्य कपड़े भी मिले है. बैग से कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है.