मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर से हावड़ा जानेवाली साप्ताहिक जनसाधारण एक्सप्रेस मंगलवार को 12 घंटे विलंब से खुली. ट्रेन के मुजफ्फरपुर जंक्शन से दोपहर तीन बजे खुलने का समय है, लेकिन यह ट्रेन रात्रि तीन बजे जंक्शन से खुली.
इस कारण दिन में यात्रियों ने जंक्शन के पूछताछ व यूटीएस काउंटर पर जमकर हंगामा किया. दोपहर में ट्रेन खुलने का समय हो गया था, यूटीएस काउंटर से कर्मियों ने यात्रियों को टिकट देने से मना कर दिया. इस पर यात्री हंगामा शुरू कर दिये. स्टेशन डायरेक्टर जेपी त्रिवेदी ने बताया कि साप्ताहिक अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस के रैक को ही मुजफ्फरपुर से हावड़ा के लिए मंगलवार को जनसाधारण ट्रेन बना चलायी जाती है.