दोनों ने छाता बाजार के एक व्यवसायी का नाम बताया है. पुलिस कारोबारी की गिरफ्तारी को छापेमारी कर रही है. ट्रक पर पर करीब छह टन पटाखा लोड है. चालक ने पटाखा का लाइसेंस नहीं दिखाया. नगर थाने में तमिलनाडु के शिवकासी निवासी ट्रक चालक एस पांडेयन, खलासी वीर पुत्रण, सूरज ट्रांसपोर्ट के संचालक दरभंगा के संजय कुमार ठाकुर और छाता बाजार के कारोबारी राजू कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
ट्रक पर लदा 20 लाख का पटाखा जब्त
मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर का एक ट्रक जब्त किया है. उस पर 20 लाख रुपये का पटाखा लदा है. पुलिस ने मौके से चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने छाता बाजार के एक व्यवसायी का नाम बताया है. पुलिस कारोबारी […]
मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के समीप से पुलिस ने उत्तर प्रदेश नंबर का एक ट्रक जब्त किया है. उस पर 20 लाख रुपये का पटाखा लदा है. पुलिस ने मौके से चालक व खलासी को गिरफ्तार कर लिया है.
नगर थानेदार केपी सिंह ने बताया कि सोमवार की दोपहर सूचना मिली कि तमिलनाडु नंबर के ट्रक पर भारी मात्रा में पटाखा लोड किया हुआ है. सूचना मिलने के बाद थानेदार ने दारोगा बानेश्वर किस्कू के नेतृत्व में एक टीम को ट्रक की जांच के लिए भेजा. छानबीन में पता चला कि ट्रक पर छह टन पटाखा लोड है. थानेदार ने बताया कि व्यवसायी को जितना पटाखा रखने की लिमिट है, उससे कई गुना ज्यादा पटाखा ट्रक पर लोड है. कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement