मुजफ्फरपुर: अखाड़ाघाट पुल से गंडक नदी में छलांग लगा एक युवक ने बुधवार को आत्महत्या कर ली. युवक की उम्र 30-32 वर्ष के बीच है. उसकी पहचान अभी नहीं हो सकी है. युवक लाल टी-शर्ट व काला पैंट पहने हुए है. नगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जा में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है.
सुबह करीब दस बजे अखाड़ा घाट पुल पर जाम लगा था. इसी बीच बालूघाट की ओर से आ रहे एक युवक ने बीच पुल पर पहुंचने के बाद रेलिंग पर चढ़ गया. लोग जब तक कुछ समङो, तब तक गंडक में छलांग लगा दिया. इसके बाद जाम में फंसे लोग शोर करने लगे. तब तक युवक कभी पानी के भीतर तो कभी बाहर निकल रहा था. कुछ मछुआरों ने युवक की जान बचाने की कोशिश की, लेकिन जब तक उसे सहारा देकर नदी से बाहर निकाला गया. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. युवक को देखने के लिए पुल पर काफी संख्या में लोग जुट गये. इसके कारण करीब तीन घंटे तक दोनों तरफ से पुल जाम हो गया था. आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को ङोलनी पड़ी.
नगर थाने की पुलिस का कहना है कि शव की पहचान की कोशिश की जा रही है. जांच के क्रम में मामला प्रथमदृष्टया आत्महत्या का ही लग रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी हो सकती है.