फैसला. भूमि विवाद में गैर इरादतन हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया निर्णय
Advertisement
पांच को सात-सात वर्ष की सजा
फैसला. भूमि विवाद में गैर इरादतन हत्या मामले में कोर्ट ने सुनाया निर्णय मुजफ्फरपुर : हत्या के एक मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे-11 डाॅ राकेश कुमार सिंह ने गैरइरादतन हत्या का दोषी पाते हुए सरैया थानाक्षेत्र के गोरीगामाडीह निवासी लालमोहन राय, लालबाबू राय, जगन राय, प्रमोद राय व महेंद्र राय को सात-सात वर्ष की […]
मुजफ्फरपुर : हत्या के एक मामले की सुनवाई कर रहे एडीजे-11 डाॅ राकेश कुमार सिंह ने गैरइरादतन हत्या का दोषी पाते हुए सरैया थानाक्षेत्र के गोरीगामाडीह निवासी लालमोहन राय,
लालबाबू राय, जगन राय, प्रमोद राय व महेंद्र राय को सात-सात वर्ष की कठोर कारावास की सजा सुनायी है. साथ ही पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है.
सरैया के गोरीगामा डीह निवासी राजदेव राय की जमीन के विवाद में जहर देकर हत्या कर दी गयी थी. इसको लेकर मृतक के पिता शिवम राय के बयान पर सदर पुलिस ने गांव के ही लालमोहन राय, लालबाबू राय, जगन राय, प्रमोद राय व महेंद्र राय के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
सदर पुलिस को दिये बयान में शिवम राय ने बताया था कि 13 मार्च 2007 को आरोपित उनके पुत्र राजदेव राय को घर से यह कह कर बुलाकर ले गये कि मुजफ्फरपुर चलो केस में सुलह करना है.
जब राजदेव देर रात तक घर नहीं लौटा, तो हमलोगों ने खोजबीन की. इसी क्रम में अगले दिन सुबह शहर के भगवानपुर चौक पहुंचे तो पता चला कि सदर पुलिस रामदयालु पेट्रोल पंप स्थित होटल की चौकी पर से एक युवक को इलाज के लिए सदर स्पताल ले गयी है. जब सदर अस्पताल पहुंचे तो देखा कि राजदेव बेहोश पड़ा था. उसके मुंह से झाग निकल रहा था. इलाज के दौरान ही कुछ देर बाद मेरे बेटे की मौत हो गयी. मुझे पूर्ण विश्वास है कि जमीन केे विवाद के कारण ही छल से अपने साथ ले जाकर आरोपितों ने जहर खिलाकर मेरे पुत्र राजदेव राय की हत्या कर दी गयी.
12 डिसमिल जमीन बनी थ हत्या की वजह. सरैया. प्राथमिक विद्यालय गोरिगामाडीह अनुसूचित जाति टोला से सटे 12 डिसमिल जमीन की रजिस्ट्री दो पक्षों ने करा ली थी. आरोपित पक्ष ने कुढ़नी प्रखंड के आगानगर निवासी रवींद्र राय की पत्नी सुमित्रा देवी से रजिस्ट्री करायी थी. इसके बाद शिवन राय ने भी रजिस्ट्री करवायी. इसी को लेकर विवाद था. राजदेव राय की पत्नी रामसखी कुंअर (58) सहित चार पुत्र अरुण राय, संजय राय, संजीव राय एवं शंभु राय हैं. तीन पुत्रों व एक पुत्री की शादी हो चुकी है.
तीनों बेटे पेशे से चालक हैं. वे असम में रहते हैं. एक बेटा संजय बिजली मिस्त्री है. घर पर एक पुत्र की पत्नी व बेटी के साथ रामसखी कुंअर रहती है.
जमीन के विवाद में हुई थी राजदेव राय की हत्या
न्यायालय ने दोषियों पर पांच-पांच हजार रुपये जुर्माना भी लगाया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement