17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चंद मुलाकात में दूर हुई खटास, राजू-रूबी रहेंगे साथ

मुजफ्फरपुर : 13 साल पहले राजू व रूबी की शादी हुई. दो बच्चे भी हुए. लेकिन दो साल पूर्व दोनों में खटपट शुरू हुई. बात इतनी बिगड़ गयी कि मामला तलाक तक पहुंच गया. दो साल पूर्व राजू ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी. ससुराल छोड़ कर मायके रहने चली गयी रूबी भी रोज-रोज […]

मुजफ्फरपुर : 13 साल पहले राजू व रूबी की शादी हुई. दो बच्चे भी हुए. लेकिन दो साल पूर्व दोनों में खटपट शुरू हुई. बात इतनी बिगड़ गयी कि मामला तलाक तक पहुंच गया. दो साल पूर्व राजू ने इसके लिए कोर्ट में अर्जी दी. ससुराल छोड़ कर मायके रहने चली गयी रूबी भी रोज-रोज की किचकिच से तंग आकर इस रिश्ते को तोड़ देने को तैयार हो गयी. इसके बाद कोर्ट का चक्कर शुरू हुआ. इसी बहाने दोनों की मुलाकात होती रही. फैमिली कोर्ट ने भी उन्हें आपस में बात कर मामला सुलझा लेने की सलाह दी. आखिर यह तरकीब काम आयी. शनिवार को दोनों फिर फैमिली कोर्ट पहुंचे व एक स्वर में कहा, हम अलग नहीं होना चाहते. हम साथ-साथ रहेंगे.
मनियारी के पुरुषोत्तमपुर निवासी राजू सिंह (37) की शादी वर्ष 2004 में मालीनगर निवासी तेज नारायण ठाकुर की बेटी रूबी देवी के साथ हुई थी. शादी के चार साल बाद दोनों दिल्ली चले गये, जहां राजू मजदूरी करने लगा. वर्ष 2010 में रूबी ने गौतम व 2013 में भारती को जन्म दिया. दोनों बेहद खुश थे. इसी दौरान उनके घर पर रूबी के कुछ जान-पहचान के लोग आने-जाने लगे. इस बात को लेकर पति-पत्नी में खटपट शुरू हो गयी. तंग आकर नवंबर 2015 में दोनों पुरुषोत्तमपुर लौट आये. लेकिन खटपट जारी रही. आखिर में रूबी अपने दोनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके मालीनगर चली गयी. इससे खटास और बढ़ गयी. यह खटास तब और बढ़ गयी, जब राजू ने कोर्ट में तलाक की अर्जी दी. लेकिन शनिवार को आपसी समझौता हो जाने के बाद दोनों खुश दिखे. कहा, अब बच्चों का भविष्य खराब नहीं होगा.
फैमिली कोर्ट में समझौता, लोक अदालत में 825 मामलों का निष्पादन
लोक अदालत में 825 मामले का निष्पादन मुजफ्फरपुर. राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 825 मामले का निष्पादन किया गया. वही सुनवाई के लिए 12876 मामले सामने आये थे.आपसी सहमति के आधार पर मामलों का निपटारा किया गया .दीवानी व फौजदारी मामलों को चिन्हित करते हुए संचिकाओं की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकार को भेजा गया था.जिला जज सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष हरेन्द्र नाथ तिवारी ने मामलों के निष्पादन के लिये दो सदस्यीय कुल सोलह न्यायिक बेंच का गठन किया है ताकि ज्यादा से ज्यादा मामलों का मौके से निष्पादन हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें