मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि के दूर शिक्षा निदेशालय में बीएड कोर्स का रास्ता साफ हो गया है. एनसीटीइ ने इसके लिए अंतिम मंजूरी दे दी है. पर निर्णय में देरी के कारण इसकी शुरुआत इस सत्र से नहीं होगी. इसके लिए छात्र-छात्रओं को सत्र 2014-15 का इंतजार करना होगा. ऐसा सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिये गये एक आदेश के कारण होगा.
इसके तहत किसी संस्थान में मार्च के बाद नये कोर्स की मंजूरी मिलने के बाद उसे अगले सत्र से ही शुरू किया जा सकता है. डिस्टेंस में बीएड कोर्स को एनसीटीइ की मंजूरी 14 व 15 मई को आयोजित क्षेत्रीय बैठक में दी गयी थी.
बीते वर्ष एनसीटीई की टीम ने निदेशालय का दौरा किया था. इस दौरान यहां बीएड कोर्स के लिए आधारभूत संरचनाओं की जांच की गयी थी. इस दौरान टीम ने बीएड कोर्स के लिए स्टडी सेंटर नहीं होने पर आपत्ति जतायी. बाद में निदेशालय की ओर से भेजे गये पांच स्टडी सेंटर पर एनसीटीई की सहमति के बाद उसे 7-9 का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
पर मामला शिक्षकों के पैनल को लेकर फंस गया. निदेशालय ने राज्य सरकार के नये नियुक्ति पर रोक के निर्णय को आधार बनाते हुए रिसोर्स पर्सन से अध्यापन कार्य कराने की बात कही. इसको लेकर बारह अनुभवी व योग्य शिक्षकों का पैनल भी एनसीटीइ को भेजा गया. जिसे 14-15 मई को आयोजित क्षेत्रीय बैठक में मंजूर कर लिया गया. इसके साथ ही निदेशालय में भी बीएड के स्टडी सेंटर खुलने का रास्ता साफ हो गया.