मुजफ्फरपुर: विवि छात्र, शिक्षक व कर्मचारियों से मिल कर बना होता है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण छात्र होते हैं. वर्तमान समय में नीतिगत फैसलों में खामियों के कारण छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पर भविष्य में उन्हें इस तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना होगा.
यह बातें नव नियुक्त कुलसचिव डॉ विवेकानंद शुक्ला ने मंगलवार को संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि विवि में दूसरी महत्वपूर्ण समस्या शिक्षकों व कर्मचारियों के प्रोन्नति का है. इसके लिए उन्हें एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय में चक्कर लगाना पड़ता है. कुलसचिव के रूप में वे चाहेंगे कि उनकी यह परेशानी दूर हो.
इसके लिए अगले छह माह के भीतर प्रोन्नति से संबंधित सभी मामलों का निष्पादन कर लिया जायेगा. शिक्षकों व कर्मचारियों के बकाया का भुगतान भी अविलंब होगा. डॉ शुक्ला ने कहा कि कुलसचिव पद के लिए वे कभी लालायित नहीं थे. ऐसे में यदि वे इस पद पर रहते हुए विवि की कार्यशैली में सुधार नहीं कर सके तो वे इस पद को खुद त्याग देंगे.
कार्यशैली में सुधार के लिए उन्हें कर्मचारियों के सहयोग की जरूरत होगी. इसके लिए बुधवार को विवि के सभी कर्मचारियों के साथ वे एक बैठक कर आगे की रणनीति तय करेंगे.