इनकम टैक्स अब इन लाेगों को रिटर्न जीरो दिखा कर नोटिस जारी करेगा. विभागीय सूत्रों की माने तो आयकर दाताओं का रिटर्न वकीलों के जिम्मे रहता है. वे रिटर्न फाइल करने के बाद बंगलुरू स्थित विभाग के सीपीसी में एक कॉपी भेजते हैं. उन लोगों ने कॉपी नहीं भेजी. कुछ एक्सपर्ट्स ने एक ही साथ कई लोगों का रिटर्न भेज दिया. ऐसे लोगों का रिटर्न कैंसिल कर दिया गया. इनकम टैक्स के अधिवक्ता अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि रिटर्न की कॉपी नहीं भेजे जाने का मामला आया है.
Advertisement
तीन हजार लोगों का रिटर्न हुआ कैंसिल
मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स का रिटर्न भरने के बाद एक कॉपी विभाग के बंगलुरू स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में नहीं भेजने पर मुजफ्फरपुर कमिश्नरी के करीब तीन हजार लोगों का रिटर्न कैंसिल कर दिया गया है. नियम के अनुसार रिटर्न की एक कॉपी स्पीड पोस्ट के जरिये भेजी जानी है. टैक्स भरने की अंतिम तिथि […]
मुजफ्फरपुर : इनकम टैक्स का रिटर्न भरने के बाद एक कॉपी विभाग के बंगलुरू स्थित सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट में नहीं भेजने पर मुजफ्फरपुर कमिश्नरी के करीब तीन हजार लोगों का रिटर्न कैंसिल कर दिया गया है. नियम के अनुसार रिटर्न की एक कॉपी स्पीड पोस्ट के जरिये भेजी जानी है. टैक्स भरने की अंतिम तिथि पांच अगस्त के बाद आयकर दाताओं ने एक कॉपी विभाग को नहीं भेजी. कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से एक ही साथ रिटर्न की कॉपी भेज दी थी, ऐसे लोगाें का भी रिटर्न कैंसिल कर दिया गया.
जीएसटी रिटर्न की तिथि बढ़ाने की मांग : मुजफ्फरपुर. टैक्सेशन बार एसोसिएशन ने सरकार को पत्र लिख कर जीएसटी रिटर्न की तिथि बढ़ाने की मांग की है. सचिव अरुण कुमार शर्मा ने कहा कि जिले के कई प्रखंड बाढ़ से घिरे हुए हैं. इन जगहों पर इंटरनेट काम नहीं कर रहा है. जीएसटी आर 33 का रिटर्न 20 तक भरा जाना था, लेकिन इंटरनेट नहीं चलने व बाढ़ में दुकान डूब जाने की वजह से हजारों लोग ऑनलाइन जीएसटी का रिटर्न नहीं जमा कर पाये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement