27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी से पानी आना रुके तो पंपसेट से दो दिन में निकाल लेंगे शहर का पानी : डीएम

मुजफ्फरपुर: डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में अभी नदी का पानी आ रहा है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में यह सिलसिला थम जायेगा. उसके बाद जहां भी जल-जमाव की समस्या रहेगी, वहां पंपसेट लगा कर पानी निकाल दिया जायेगा. इसमें अधिक-से-अधिक एक-दो दिन का समय लगेगा. जहां तक बिजली कनेक्शन की […]

मुजफ्फरपुर: डीएम धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि शहरी क्षेत्र में अभी नदी का पानी आ रहा है. उम्मीद है कि एक-दो दिनों में यह सिलसिला थम जायेगा. उसके बाद जहां भी जल-जमाव की समस्या रहेगी, वहां पंपसेट लगा कर पानी निकाल दिया जायेगा. इसमें अधिक-से-अधिक एक-दो दिन का समय लगेगा. जहां तक बिजली कनेक्शन की बात है, तो रामबाग चौरी इलाके में अभी भी काफी पानी है. वहां बिजली का कनेक्शन देना खतरनाक साबित हो सकता है. हालात सुधरने के बाद ही वहां कनेक्शन दिया जायेगा.
जहां तक ग्रामीण क्षेत्र की बात है तो मुशहरी में मुजफ्फरपुर-पूसा पथ के उत्तरी भाग के इलाके बुरी तरह बाढ़ से प्रभावित है. स्थानीय लोगों की डिमांड पर मारकन फीडर से पश्चिमी इलाके में बिजली का कनेक्शन दिया गया था. पर, अब वह फीडर भी डूब चुका है. कुछ पंचायत है, जहां बाढ़ का पानी नहीं है, वहां पोल व तार की व्यवस्था कर एस्सेल को बिजली कनेक्शन देने का निर्देश दिया गया है. डीएम ने स्वीकार किया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में पेयजल एक बड़ी समस्या बनी हुई है.

लोगों को इससे परेशानी न हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से पहल की जा रही है. पीएचइडी के छह टैंकर की मदद से प्रभावित इलाकों में पानी पहुंचाया जा रहा है. पूसा रोड में दो टैंकर व 150 गैलन की व्यवस्था की गयी है. टैंकर के पानी से गैलन को भर कर एनडीआरएफ के बोट की मदद से बाढ़ प्रभावित गांवों में पानी पहुंचाया जा रहा है.

कहा, रामबाग चौरी में अभी बिजली देना खतरनाक
भौगोलिक स्थिति के कारण कुछ जगहों पर बोट नहीं जा पा रहे हैं, इससे राहत पहुंचाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. स्वास्थ्य सेवा के संबंध में जानकारी देते हुए डीएम ने कहा कि इसके लिए प्रशासन तैयार है. फिलहाल मुशहरी के नरौली व मनिका मन के समीप एक-एक मेडिकल टीम को भेजा गया है. बांकी जगहों पर जरूरी दवा, ब्लीचिंग पाउडर, चूना, हैलोजन टेबलेट, क्लोरिन टेबलेट पहुंचाये जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रजवाड़ा तटबंध की मरम्मती का काम तेजी से जारी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें