27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीघरा बना टापू, सैकड़ों लोग बाढ़ में फंसे

मुजफ्फरपुर : एनएच- 28 से सटे दीघरा पंचायत बूढ़ी गंडक की बाढ़ से टापू बन गया है. स्थिति यह है कि ग्रामीणों का कनेक्शन पड़ोसियों से भी कट गया है. घरों में पानी घुसने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दर्जनों परिवार बोरिया- बिस्तर समेटकर बाहर निकल चुके हैं. वहीं अधिकतर परिवार अभी […]

मुजफ्फरपुर : एनएच- 28 से सटे दीघरा पंचायत बूढ़ी गंडक की बाढ़ से टापू बन गया है. स्थिति यह है कि ग्रामीणों का कनेक्शन पड़ोसियों से भी कट गया है. घरों में पानी घुसने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दर्जनों परिवार बोरिया- बिस्तर समेटकर बाहर निकल चुके हैं. वहीं अधिकतर परिवार अभी भी घरों में ही फंसे हुए हैं. गांव की मुख्य सड़क पर भी तीन फुट तक पानी बह रहा है. रेलवे गुमटी से गांव की ओर जाने वाली सड़क पर भी पानी बह रहा है. लगातार पानी ऊपर उठने के कारण ग्रामीण सहमे हुए हैं. झोपड़ियों में रहने वालों ने घर खाली कर दिया है.
एनएच पर उपेंद्र राम, सुदेश्वरी देवी, पप्पू राम, रेखा देवी, लल्लन राम व दिनेश राम के परिवार के लोग मवेशियों के साथ ठहरे हुए हैं. वहीं भाग्यनारायण पटेल, बालेश्वर पटेल, अशोक साह, शंभू पटेल, सरोवर पटेल, विश्वनाथ, शिवनाथ, शिवजी, भगेरन पटेल, राजकुमार पटेल, बैजनाथ पटेल, सुबोध झा व जदू पटेल का परिवार बाढ़ के पानी में ही घिरा हुआ है. इन लोगों का कहना था कि अब परिवार के सदस्यों का पेट भरने के साथ ही मवेशियों के भी संकट खड़ा हो गया है. दोनों तरफ पानी लगने से चारा भी बर्बाद हो गया है. समझ में नहीं आता कि किस तरह जीवन कटेगा.
दाना-पानी पर भी संकट, जैसे-तैसे गुजारा
दीघरापट्टी हनुमान मंदिर चौक से मिठनपुर की ओर आने वाली सड़क के किनारे स्थित पक्के मकान से घुटने तक बह रही बाढ़ से होकर निकल रहे रमाकांत सिंह के चेहरे का रंग उड़ा हुआ था. उनके हाथ में बाल्टी था. पीछे से उनकी बेटी घर से सामान निकाल रही थी. बताया कि आंगन व कमरों में पानी बह रहा है. चौकी व पलंग पर सामान रखा था, लेकिन रात में वहां तक पानी पहुंच जाने की आशंका है. इसके चलते ही सामान अब सुरक्षित रख रहे हैं. वे काफी परेशान थे. बताया कि एक मंजिल की मकान है. आसमान में बादल देखकर ऊपर रहने लायक नहीं है. उन्होंने घर के सामने मुख्य सड़क पर ही चौकी व कुर्सी लगा रखी थी. उनके घर के पूरब स्थित पुलिया से पानी तेजी से निकल रहा है, जिससे मंदिर के पास स्थित देवेंद्र बैठा की झोपड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
आधा दर्जन गांवों में पानी
दीघरा के पास से पुलिया के रास्ते एनएच क्रॉस करके बाढ़ का पानी दक्षिण की ओर तेजी से बढ़ रहा है. देर शाम तक करीब आधा दर्जनों गांवों तक पानी फैल गया था. बंगरा, अगुरा, मेहसी, आगानगर व माधोपुर गांव में भी बाढ़ के चलते लोगों की बेचैनी शुरू हो गई है. ग्रामीणों का कहना था कि अब पानी की जो रफ्तार है, उससे जनजीवन ज्यादा प्रभावित नहीं होगा लेकिन खेतों में खड़ी फसल व चारा बर्बाद हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें