Advertisement
बेला में फैक्टरियां बंद होने के कगार पर
मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी ने रिहायशी इलाकों में तबाही मचाने के बाद बेला इंडस्ट्रीयल एरिया में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम तक फेज टू में स्थित फ्लॉवर मिल व पीवीसी पाइप फैक्टरी तक पानी पहुंच गया. इससे काफी नुकसान हुआ है. उत्पादन ठप होने की भी आशंका बढ़ गयी है.नालों […]
मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी ने रिहायशी इलाकों में तबाही मचाने के बाद बेला इंडस्ट्रीयल एरिया में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम तक फेज टू में स्थित फ्लॉवर मिल व पीवीसी पाइप फैक्टरी तक पानी पहुंच गया. इससे काफी नुकसान हुआ है. उत्पादन ठप होने की भी आशंका बढ़ गयी है.नालों के रास्ते भी कई फैक्टरियों में पानी घुसने लगा है. पशुपति फ्लॉवर मिल के गोदाम व लेबर क्वार्टर में पानी घुस गया है. मिल संचालक सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि फैक्टरी बंद होने के कगार पर है. दोनों गोदाम में पानी घुसने लगा है. लेबर क्वार्टर में पानी आ जाने से कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है.
फेज टू में भी पाइपोप्लास्ट कंपनी की फैक्टरी में मशीन तक पानी घुस गया था. फैक्टरी के संचालक अवनीश किशोर ने बताया कि पानी के चलते काफी रॉ मैटेरियल बरबाद हुआ है. मशीन तक पानी पहुंचने के बाद अब उत्पादन भी ठप हो जायेगा. पास में ही स्थित बंद पड़ी गोपाल फ्लॉवर मिल के कैंपस में बच्चों व मवेशियों को लेकर रहने वाली संध्या भी परेशान थी. बताया कि 40 बकरी व एक भैंस रखी थी. परिसर में गड्ढा है, जिसमें डूबकर दो बकरियां मर गयी.
मजदूरों का पलायन : फैक्टरी बंद होने से मजदूर पलायन कर रहे हैं. प्रकाश कुमार ने बताया कि उद्यमियों का सबसे अधिक माल नरकटियागंज, बगहा, मधेपुरा, बेतिया, सहरसा, फारविसगंज, दरभंगा, मधुबनी व कोशी क्षेत्र में जाता है. इन जिलों में बाढ़ से उद्योग पूरी तरह बंद पड़ गया. उद्यमी नील कमल कहते हैं कि बाहर से पेमेंट नहीं आने के कारण उद्यमी इन दिनों आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. उद्यमी नरेंद्र कुमार कहते हैं पहले जीएसटी के कारण व्यापार का नुकसान हुआ और अब बाढ़ के कारण नुकसान हो रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement