वार्ड सदस्य व एक महिला पिटाई से घायल
Advertisement
रोहुआ में लूटी सामग्री शहर से गांव तक बाढ़ पीड़ितों का दिखा गुस्सा
वार्ड सदस्य व एक महिला पिटाई से घायल मुशहरी : रोहुआ के पुराने पंचायत भवन पर शुक्रवार को बाढ़पीड़ितों की भीड़ ने राहत सामग्री लूट ली. विरोध करने पर उपस्थित लोगों, कर्मचारियों व वार्ड सदस्यों की पिटाई कर दी. इसमें एक वार्ड सदस्य व एक महिला जख्मी हो गयीं. उनका इलाज चल रहा है. बीचबचाव […]
मुशहरी : रोहुआ के पुराने पंचायत भवन पर शुक्रवार को बाढ़पीड़ितों की भीड़ ने राहत सामग्री लूट ली. विरोध करने पर उपस्थित लोगों, कर्मचारियों व वार्ड सदस्यों की पिटाई कर दी. इसमें एक वार्ड सदस्य व एक महिला जख्मी हो गयीं. उनका इलाज चल रहा है. बीचबचाव करने आये कर्मियों व जनप्रतिनिधियों के साथ भी हाथापाई की गयी. घटना को लेकर पंचायत सचिव ने अज्ञात पर राहत सामग्री लूटने व मारपीट की प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. साथ ही राहत वितरण के दौरान पुलिस बल की तैनाती की मांग की है.
पंचायत सचिव ने कहा है कि वार्ड तीन, छह, 11 व 12 में वार्ड सदस्य, उपमुखिया सुभाष कुमार तथा पूर्व उपमुखिया चुन्नू शर्मा की उपस्थिति में राहत सामग्री बांटी जा रही थी. इसी बीच कुछ उपद्रवी पहुंचे और चूड़ा का बोरा लूट कर जाने लगे. विरोध करने पर वार्ड सदस्य चंचल कुमार सहित ग्रामीणों के साथ मारपीट की.
आवेदन पर गवाह के रूप में आवास सहायक रोहित कुमार, उपमुखिया सुभाष कुमार, वार्ड सदस्य विजय सहनी, नथुनी पासवान, सुरेश झा, पूर्व उपमुखिया राजेश शर्मा शामिल है.
बीडीओ व सीओ से बदसलूकी : ठीक से राहत वितरण नहीं होने, जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने व नाव का परिचालन ठीक से नहीं किये जाने से नाराज लोगो नें नरौली में बीडीओ से बदसलूकी की. अंचल कार्यालय में सीओ से भी धक्का-मुक्की की. शुक्रवार को बीडीओ जफरुद्दीन एनडीआरएफ की टीम के साथ नरौली के लिए नाव लेकर पहुंचे थे. नरौली चौक पर लोगों ने उनपर तिरहुत नहर बांध कटवाने का दबाव दिया. बीडीओ ने इससे इनकार किया. इसपर लोगों ने उनके साथ बदसलूकी की. उसके बाद बिंदा व द्वारिकनागर के लोगों ने भी हंगामा शुरू कर दिया.
बीडीओ ने सबको समझा बुझाकर शांत कराया.
उधर गुरुवार को राहत नही पहुंचने से नाराज रोहुआ व मुशहरी पंचायत के लोगों ने शुक्रवार को अंचल कार्यालय पहुंचकर हंगामा किया. सीओ नागेंद्र कुमार के जबाव से असंतुष्ट महिलाओं ने उन्हें खरीखोटी सुनायी. उनके साथ धक्का-मुक्की की. थानाध्यक्ष ने बीच-बचाव कर सीओ को बचाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement