मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा तटबंध टूटने के कारण बूढ़ी गंडक नदी का पानी फिलहाल शहर के नये-नये इलाकों में फैल रहा है. अगले दो-दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने का अनुमान है. बावजूद प्रशासन ने जल निकासी के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है. खुद प्रभारी सचिव दीपक कुमार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
Advertisement
पानी टंकी चौक से धीरनपट्टी होते हुए बेला में निकाला जायेगा रामबाग चौरी का पानी
मुजफ्फरपुर : रजवाड़ा तटबंध टूटने के कारण बूढ़ी गंडक नदी का पानी फिलहाल शहर के नये-नये इलाकों में फैल रहा है. अगले दो-दिनों तक ऐसी स्थिति बने रहने का अनुमान है. बावजूद प्रशासन ने जल निकासी के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है. खुद प्रभारी सचिव दीपक कुमार इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं. बुधवार […]
बुधवार को कलेक्ट्रेट में उन्होंने डीएम, एसएसपी व नगर आयुक्त के साथ इस मसले पर चर्चा की. तय हुआ कि नालों को एक-दूसरे से जोड़ कर शहर से पानी बेला की ओर निकाला जायेगा. फिलहाल
शहरी क्षेत्र में रामबाग चौरी, मालीघाट, चूनाभट्ठी गली मुख्य रूप से बाढ़ प्रभावित है.
रामबाग चौरी से मसजिद चौक-गौशाला होते हुए हाथी चौक तक निगम का नाला है. उधर से बेला तक पानी ले जाने के लिए हाथी चौक तक आये पानी को पानी टंकी चौक स्थित नाले में मिलाना पड़ेगा. पानी टंकी चौक-मिठनपुरा चौक-बियाडा-आइडीपीएल-धिरनपट्टी से बेला तक निगम का नाला है.
बूढ़ी गंडक का पानी तिरहुत नहर में गिराने की योजना
जिले के प्रभारी सचिव ने डीएम व नगर आयुक्त के साथ बनायी रणनीति
खरीदे गये 10 हॉर्स पावर के चार पंपिंग सेट, देर शाम लगाये गये
शहरी क्षेत्र से पानी निकासी के लिए गुरुवार को आनन-फानन में निगम प्रशासन ने चार नये पंपिंग सेट की खरीद की. ये सभी 10-10 हॉर्स पावर के हैं. इनमें से एक वार्ड-37 की पार्षद गार्गी सिंह के घर के समीप लगाया जायेगा. वहां बरसात का पानी जमा है. उस पानी को पंपिंग सेट की मदद से पानी टंकी चौक के नाले में डाला जायेगा. एक पंपिंग सेट देवी मंदिर-हरिसभा चौक के बीच लगाया जायेगा, जिससे वहां का पानी कल्याणी चौक पर फरदो नाला में मिलाया जा सके. दो पंपिंग सेट बेला एरिया में लगाया जायेगा. एक की मदद से बेला का पानी बियाडा क्षेत्र में, तो दूसरे की मदद से बियाडा का पानी दीघरा चौर में गिराया जायेगा. पंपिंग सेट लगाने का काम देर शाम शुरू हो चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement