मुजफ्फरपुर: शहर में अमानक तरीके से एक्स-रे सेंटर संचालित होने की खबर प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद सिविल सजर्न डॉ ज्ञान भूषण ने एक्सरे सेंटरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. जांच की शुरुआत जूरन छपरा स्थित न्यू गणोश एक्सरे सेंटर से हुई है.
विभाग ने नोटिस भेज कर तीन दिनों के अंदर अमानक तरीके से एक्सरे सेंटर चलाने के लिए जवाब मांगा है. इसके अलावा अन्य एक्सरे सेंटरों की सूची भी तैयार की जा रही है. अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जेपी रंजन ने मंगलवार को जूरन छपरा स्थित चलने वाले एक्सरे सेंटरों का जायजा भी लिया. जानकारी हो कि दो दिन पूर्व प्रभात खबर ने अमानक तरीके से जांच किये जाने पर मरीजों व तकनीशियनों पर होने वाले खतरों को प्रमुखता से उठाया था.
इसमें शहर के अधिकतर सेंटरों का रेगुलेटरी बोर्ड से निबंधित नहीं होने, तकनीशियनों के कुशल नहीं होने, एक्सरे करते वक्त एप्रॉन नहीं होने व रेडियेशन को मापने के लिए डोजी मीटर का इस्तेमाल नहीं किये जाने का जिक्र किया गया था. विभाग के सचिव संजय कुमार सिंह ने पिछले वर्ष दिसंबर में ही सभी एक्सरे सेंटरों को मानक के अनुरूप चलाये जाने का निर्देश जारी किया था. बावजूद विभाग की ओर से जांच शुरू नहीं की गयी थी.