मुजफ्फरपुर : प्रदेश में एनडीए की सरकार बन गयी है. कई खेमों में खुशी है तो कई खेमों गम भी है. लेकिन नीतीश कुमार के पाला बदलने से दुखी राजद खेमा की तल्खी लगातार बढ़ रही है. जहां राजद विधायक पटना में अपने नेता के साथ खड़े होकर मजबूती दे रहे हैं. वहीं, राजद के नेता आंदोलन के साथ-साथ तल्ख बयान भी दे रहे हैं. राजद कार्यकर्ताओं का कहना है कि केंद्र व राज्य सरकार में सामंती सरकारें हैं, उनके खिलाफ मजबूती से जन आकांक्षाओं के पक्ष में खड़ा हैं. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता अभी से कमर कस रहे हैं. जूरन छपरा स्थित राजद कार्यालय नियमित रूप से खुलने लगा है. शुक्रवार को पार्टी नेताओं ने काफी तल्खी दिखायी.
Advertisement
जदयू के पाला बदलने से राजद दुखी
मुजफ्फरपुर : प्रदेश में एनडीए की सरकार बन गयी है. कई खेमों में खुशी है तो कई खेमों गम भी है. लेकिन नीतीश कुमार के पाला बदलने से दुखी राजद खेमा की तल्खी लगातार बढ़ रही है. जहां राजद विधायक पटना में अपने नेता के साथ खड़े होकर मजबूती दे रहे हैं. वहीं, राजद के […]
राजद के प्रदेश प्रवक्ता डॉ इकबाल मो शमी ने कहा, राजद का मतलब गरीब-गुरबों व शोषितों की आवाज होता है. पीड़ित-शोषितों को सामंती ताकतें कभी भी बराबरी का हक नहीं देना चाहती हैं. सामाजिक न्याय के लोगों की सरकार थी, यह भाजपा व आरएसएस को पच नहीं रहा था. पीएम नरेंद्र मोदी व आरएसएस ने नीतीश कुमार फंसा लिया. भाजपा ने चुनाव के दौरान नीतीश कुमार के डीएनए में खोंट बताया था. अब क्या आरएसएस व भाजपा की गोद में जाने से सब ठीक हो गया है. वोट महागठबंधन को मिला था, केवल नीतीश कुमार को नहीं. जनता के बीच जवाब देना होगा.
जिला राजद अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद यादव ने कहा, नीतीश कुमार चरित्र के धोखेबाज के रहे हैं. सीएम बनने के साथ ही वे नोटबंदी, राष्ट्रपति का चुनाव, जीएसटी सभी मुद्दों पर भाजपा के साथ खड़े हो गये. यूपी चुनाव में एकाएक अपना हाथ खींच लिया. महागठबंधन 2019 के लोस चुनाव की तैयारी में था. वे राष्ट्रीय स्तर पर उभर कर सामने आ रहे थे. लेकिन, उन्होंने अपना मैच आरएसएस के साथ फिक्स कर रखा था. अब जनता के बीच जायेंगे. 27 अगस्त को भाजपा भगाओ रैली है. बहुत कुछ साफ हो जायेगा.
युवा राजद के प्रदेश महासचिव शेखर सहनी ने कहा, अतिपिछड़ों, अकलियतों ने भाजपा व सामंती ताकतों के विरोध में महागठबंधन को वोट दिया था. लेकिन, सीएम ने लाखों लोगों का भरोसा तोड़ भाजपा की गोद में घुस गये. यह अतिपिछड़ों, महादलितों, दलित, अल्पसंख्यकों का अपमान है.
जिला राजद अकलियती कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल मजीद ने कहा, कुर्सी के लिए नीतीश कुमार किसी भी हद तक जा सकते हैं.
अतिपिछड़ों, दलितों, अकलियतों व महादलितों का वोट लेकर भाजपा की शरण में जाकर लाखों लोगों को ठगने का काम किया है. राजद में यदि परिवारवाद होता तो लालू यादव अपने पुत्र को सीएम बनाते डिप्टी सीएम नहीं. जनता उनके काम का जवाब देगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement