27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी सरकार विवि की राजनीति में लायेगी बदलाव

मुजफ्फरपुर : बिहार में पिछले दो दिनों से चल रहे राजनीति पटाक्षेप का अंत शुक्रवार को हो गया. एनडीए के समर्थन में सरकार बनने के बाद विवि के राजनीति में परिवर्तन के आसर दिखने लगे है. नई सरकार की अबोहवा विवि की राजनीति में बदलाव लाएगा. इस बात का सकेंत भी शुक्रवार को अखिल भारतीय […]

मुजफ्फरपुर : बिहार में पिछले दो दिनों से चल रहे राजनीति पटाक्षेप का अंत शुक्रवार को हो गया. एनडीए के समर्थन में सरकार बनने के बाद विवि के राजनीति में परिवर्तन के आसर दिखने लगे है. नई सरकार की अबोहवा विवि की राजनीति में बदलाव लाएगा. इस बात का सकेंत भी शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की रैली से मिल गया.

कार्यकर्ताओं की भीड़ और भारत माता जयकारे सहित कई ऐसे नारे लगे. जिसने यह सकेंत दे दिया है कि विवि में एनडीए समर्थित छात्र नेताओं का कद बढ़ेगा. इतना ही नहीं विवि में कई ऐसे अधिकारी, प्रोफेसर व सीनेटर हैं, जो अब यह कहते फिर रहे हैं कि उनका संवाद सरकार के साथ अब बेहतर होगा. अब तक रही महागठबंधन की सरकार में अपनी बात कहने से पहले कई बार साेचना पड़ता था.

पटना में लेते रहे मंत्रीमंडल की जानकारी : सीएम के राजभवन में स्पष्ट बहुमत का आकड़ा पेश होने के बाद विवि के कई अधिकारी व प्रोफेसर इस बात की तस्दीक करते रहे कि किन-किन विधायकों को मंत्रीमंडल मिल रहा है. इसके लिए अपने-अपने खेमे के लोगों से टेलीफोनिक वार्ता कर मंत्रीमंडल की जानकारी में जुटे रहे. प्रोफेसर व अधिकारियों को सबसे अधिक चिंता शिक्षा मंत्री को लेकर थी. साथ ही मुजफ्फरपुर से कौन-काैन विधायक मंत्रीमंडल में शामिल हो रहा है. इससे जानने की चाहत भी थी.
छात्र राजद के लिए विवि में राह नहीं होगी आसान : महागठबंधन की सरकार बनने के बाद छात्र राजद ने विवि में अपनी पकड़ तेज कर ली थी. छात्र राजद के एक इशारे पर विवि में छात्रों की भीड़ जुट जाती थी. लेकिन अब यह राह छात्र राजद के लिए आसान नहीं होगी. क्योंकि गठबंधन की सरकार चली गयी है. और एनडीए समर्थित सरकार की वापसी हो गयी है. विवि में एनडीए समर्थित छात्र नेता इसे लेकर काफी उत्साहित भी है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब छात्र राजद उतनी मजबूती से अपने प्रदर्शन को धार नहीं दे सकेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें