28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑटो-बाइक की टक्कर के बाद दो गुट भिड़े, फायरिंग

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्कूल रोड में बुधवार की देर शाम ऑटो बाइक में टक्कर होने पर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दस मिनट तक दोनों ओर से जमकर हॉकी स्टिक और बेल्ट चले. इस दौरान दोनों ओर से आधा दर्जन युवक जख्मी हो गये. दहशत फैलाने के लिए एक गुट ने चार राउंड फायरिंग […]

मुजफ्फरपुर : माड़ीपुर स्कूल रोड में बुधवार की देर शाम ऑटो बाइक में टक्कर होने पर दो गुटों में भिड़ंत हो गयी. दस मिनट तक दोनों ओर से जमकर हॉकी स्टिक और बेल्ट चले. इस दौरान दोनों ओर से आधा दर्जन युवक जख्मी हो गये. दहशत फैलाने के लिए एक गुट ने चार राउंड फायरिंग कर दी.

गोली की आवाज सुनते ही स्थानीय लोगों में अफरा- तफरी मच गयी. मारपीट के बाद फायरिंग की सूचना मिलने के बाद ब्रह्मपुरा और काजीमोहम्मदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. पुलिस पहुंचने से पहले सभी मौके से फरार हो गये. पुलिस मौके से एक खोखा बरामद की है. घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. देर रात तक किसी पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है.
जानकारी अनुसार ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के मेहंदीहसन चौक के तीन युवक बाइक से पावरहाउस चौक से माड़ीपुर की ओर जा रहे थे. इस बीच ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी. ऑटो चालक स्थानीय होने के कारण तीनों युवक की जमकर पिटाई कर दी. एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गयी. हालांकि, दोनों पक्ष एक दूसरे पर फायरिंग करने का अारोप लगा रहे है. मौके पर छूटे एक पक्ष के ऑटो को पुलिस थाने पर लाने की कवायद में जुटी हुई है.
मारपीट की सूचना मिलने के बाद पुलिस को जांच के लिए मौके पर भेजा गया है. फायरिंग की बात सामने आयी है, फिलहाल मामले की छानबीन की जा रही है.
आशीष आनंद, नगर डीएसपी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें