मुजफ्फरपुर : रेडक्रॉस की एसबीआइ शाखा में पैसे निकासी करने गये स्कूल के किरानी सुरेश कुमार के बैग से उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. इसकी शिकायत पीड़ित किरानी ने नगर थाने में की है.
Advertisement
रेडक्रॉस में क्लर्क के बैग से उड़ाये एक लाख
मुजफ्फरपुर : रेडक्रॉस की एसबीआइ शाखा में पैसे निकासी करने गये स्कूल के किरानी सुरेश कुमार के बैग से उचक्कों ने एक लाख रुपये उड़ा दिया. इसकी शिकायत पीड़ित किरानी ने नगर थाने में की है. अहियापुर थाना के आयाची ग्राम निवासी सुरेश कुमार शिवहर जिले के नबाव सीनियर सेकेंड्री विद्यालय में किरानी के पद […]
अहियापुर थाना के आयाची ग्राम निवासी सुरेश कुमार शिवहर जिले के नबाव सीनियर सेकेंड्री विद्यालय में किरानी के पद पर पदस्थापित हैं. बुधवार करीब साढ़े ग्यारह बजे वह घर बनवाने के लिए एसबीआइ रेडक्राॅस शाखा से एक लाख रुपये निकालने गये थे. रुपये निकासी के बाद वह एकाउंट अपडेट कराने के लिए काउंटर पर गये. इसी बीच बैग का चेन खोल किसी ने एक लाख रुपये उड़ा लिया. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन की. इस दौरान बैंक में लगे सीसीटीवी के फुटेज को भी खंगाला. छानबीन में उनके पीछे लाइन में लगे दो युवकों को चिह्नित किया गया है.
अहियापुर से पिकअप की चोरी
मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना के मेडिकल ओवरब्रिज स्थित होटल से पिकअप गाड़ी की चोरी हो गयी. गाड़ी मालिक नरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.
नगर थाना स्थित एसबीआइ रेडक्राॅस शाखा में हुई घटना
खाता अपडेट कराने के दौरान काउंटर पर दिया घटना को अंजाम
पीड़ित किरानी सुरेश कुमार की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement