मुजफ्फरपुर : कमरा मुहल्ला स्थित शिया जामा मसजिद में तकरीर के बाद मौलाना काजिम शबीब ने बाहर निकल कर अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन किया. हाथाें में वक्फ बोर्ड मुर्दाबाद व मोतवल्ली इस्तीफा दो की तख्तियां लिये दर्जनों लोग वक्फ बोर्ड के विरोध में नारे लगा रहे थे. यहां मौलाना ने तकरीर करते हुए कहा कि पहले से तय घोषणा के अनुसार हमलोग वक्फ की जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने वाले कर्नल हुसैन, आबिद हुसैन के अलावा बेगम सोगरा वक्फ स्टेट के मोतवल्ली मो इसरार हुसैन के घर तालाबंदी करेंगे.
यदि प्रशासन दस मिनट के अंदर हमलोगों को यह आश्वासन दे कि वे वक्फ बोर्ड के अधिकारियों को शाम तक यहां बुलवायेंगे तो हमलोग तालाबंदी नहीं करेंगे. हालांकि प्रशासन की ओर से इस संबंध में कोई वार्ता नहीं की गयी. दस मिनट के बाद मौलाना ने अपने दो सौ से अधिक समर्थकों के साथ जुलूस की शक्ल में जामा मसजिद के पास कर्नल हुसैन व आबिद हुसैन के घर तालाबंदी कर दी. इसके बाद यह जुलूस कमरा मुहल्ला से निकल कर बनारस बैंक चौक होते हुए बेगम सोगरा वक्फ स्टेट तक पहुंचा.यहां उनलोगाें ने मोतवल्ली इसरार हुसैन के घर तालाबंदी की.
पहुंची 10 थानों की पुलिस : कमरा मोहल्ले के बवाल को शांत करने के लिए 10 थानों की पुलिस पहुंच गयी थी. नगर के अलावा, मिठनपुरा, ब्रह्मपुरा, सिकंदरपुर, सकरा, हथौड़ी, सकरा, सदर, कांटी, मोतीपुर सहित अन्य थानेदार मौजूद थे. पुलिस लाइन से राजू प्रधान भी लाठी पार्टी के साथ पहुंच गये थे. वही शांति समिति के सदस्य रेयाज अंसारी, अब्दुल माजिद , केपी पप्पू, संजय केजरीवाल, शाहिद इकबाल मुन्ना, भाजपा नेता मुजाहिद लोगों को समझाने में लगे थे. इधर महानगर राजद के अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना ने कहा कि कानून सबसे बड़ा होता है़ इससे कोई नहीं बच सकता़ उन्होंने डीएम व एसएसपी को सख्त कदम उठाने पर बधाई दी़
तालाबंदी की घोषणा पर जुटे थे समर्थक : इमाम की ओर से 21 को तालाबंदी की घोषणा से समर्थक शुक्रवार को 12 बजे से ही कमरा मुहल्ला स्थित मसजिद में जुटने लगे थे. इमाम ने 14 को जुमे की नमाज के बाद मसजिद में ऐलान किया था कि 21 को वे वक्फ की जमीन का निजी तौर पर उपयोग करने वाले लोगों के यहां तालाबंदी करेंगे. उनके आह्वान पर लोग मसजिद में जुटे थे. दाेपहर तीन बजे कमरा मुहल्ला में यह खबर फैली कि मौलाना को पुलिस गिरफ्तार करेगी. इस सूचना पर कमरा मुहल्ला से लोग दौड़ते हुए चंदवारा स्स्थित इमाम के आवास पहुंच गये. यहां जुलूस से लौटने के बाद काफी महिलाएं भी यहां मौजूद थी. जब पुलिस मौलाना के आवास पर पहुंची तो महिलाओं ने उन पर पथराव शुरू कर दिया. इस के बाद स्थिति बिगड़ गयी.
नौ दिनों के अंदर बिगड़ा माहौल:
मौलाना काजिम शबीब व बेगम सोगरा वक्फ स्टेट का विवाद पिछले नौ दिनों में बिगड़ा था. बेगम सोगरा वक्फ स्टेट की जमीन पर बसे दुकानदारों से मोतवल्ली को किराया नहीं देने के लिए इमाम ने यहां अपने समर्थकों के साथ आकर तकरीर की थी. उन्होंने कहा था कि वे इसके लिए कमेटी बना रहे हैं, उसे ही किराया दें. उन्होने मोतवल्ली पर आरोप लगाया था कि वे जितना किराया लेते हैं, उतना बोर्ड को नहीं दिखाते हैं. इससे वक्फ के मोतवल्ली मो इसरार हुसैन व दुकानदारों में गहरा आक्रोश था. उन लोगाें का कहना था कि यह गैरकानूनी है. मौलाना यहां आकर किराया लेने वाले कौन होते हैं. इस दिन से ही यहां मौलाना को लेकर लोगों में आक्रोश था. इसे देखते हुए यहां पुलिस बल भी तैनात किया गया था.
मौलाना की गिरफ्तारी से मोहल्ले में तनाव : मौलाना की गिरफ्तारी के बाद कमरा मुहल्ले में शुक्रवार की शाम से तनाव बढ़ गया. इसके बाद तीन घरों में तोड़ फोड़ हाेने के बाद लोग सहमे हुए हैं. कोई भी पक्ष कुछ बताना नहीं चाह रहा है. हालांकि लोगों ने यह स्वीकार किया कि हालात ऐसे हैं कि कभी भी कुछ हो सकता है. यहां पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था नहीं है.
इनको लिया हिरासत में
सैयद अली काजिम,जॉन रिजवी,सैयद अख्तर हुसैन,मो. दाउद,सैयद अली अमीर,सैयद नासीर हुसैन,मेंहदी हुसैन,मुर्तुजा हसन,सैयद ताहिर हुसैन,मो.यामिन,मो. ताहिर अब्बास,मो. कमर अब्बास,मो.सैयद बली हैदर,मिरजा इम्तयाज बेग,सैयद अनवर इमाम,अब्दुल्ला,सैयद सैफ अली,सैयद युसुफ सज्जाद,सैयद एसबी अली,सैयद मेंहदी हसन,सैयद मासूम हैदर,सैयद मो. जवाद,सैयद सैफ अब्बास,सैयद नाजिम अली,सैयद मुसाफिर जहीद,सैयद मासूम हुसैन,मिर्जा यावर अली,सैयद ताहिर हुसैन,फरमान अली को हिरासत में लिया गया है.
गंभीर रूप से जख्मी
जॉन रिजवी,नजरे इमाम,कौशर अली,सैयद आरिफ हुसैन,नाजिर हुसैन,कमर अब्बास जाफरी,अख्तर हुसैन,सैयद मासूम हुसैन,सैयद अली अमीर,जावर अली,यासर अली, आमना रिजवी, मो जफील, अली ताजिम, ताहिर हुसैन, अमीना, राहत हुसैन मुबारक ,सैयद सैफ अब्बास .
डीएसपी समेत कई जख्मी
इस घटना में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार,नगर डीएसपी आशीष आंनद,नगर थानेदार केपी सिंह,मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय,ब्रह्मपुरा थानेदार उपेंद्र कुमार सिंह के अलावाजिला पुलिस का सिपाही मो नईम सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
गंभीर रूप से जख्मी
जॉन रिजवी,नजरे इमाम,कौशर अली,सैयद आरिफ हुसैन,नाजिर हुसैन,कमर अब्बास जाफरी,अख्तर हुसैन,सैयद मासूम हुसैन,सैयद अली अमीर,जावर अली,यासर अली, आमना रिजवी, मो जफील, अली ताजिम, ताहिर हुसैन, अमीना, राहत हुसैन मुबारक ,सैयद सैफ अब्बास .
डीएसपी समेत कई घायल
इस घटना में एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार,नगर डीएसपी आशीष आंनद,नगर थानेदार केपी सिंह,मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय,ब्रह्मपुरा थानेदार उपेंद्र कुमार सिंह के अलावाजिला पुलिस का सिपाही मो नईम सहित एक दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.