27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन से दो पहिया वाहन के लिए खुलेगा पुल

मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट पुल मरम्मत कार्य शुरू होने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तीन अप्रैल से दो पहिया वाहनों के लिए पुल को खोल दिया जायेगा. लोगों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता बीके सिंह ने दी. उन्होंने […]

मुजफ्फरपुर : अखाड़ाघाट पुल मरम्मत कार्य शुरू होने के साथ ही लोगों की परेशानी बढ़ गई है. तीन अप्रैल से दो पहिया वाहनों के लिए पुल को खोल दिया जायेगा. लोगों की परेशानी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. यह जानकारी पुल निर्माण निगम के वरीय परियोजना अभियंता बीके सिंह ने दी. उन्होंने बतायाकि सोमवार को केमिकल डाल कर रिपेयरिंग कर दिया जायेगा. फिर खोदे गये गड्ढ़े को मंगलवार को दुरुस्त किया जायेगा. पुल का कुछ हिस्सा खोला जायेगा ताकि लोगों की परेशानी कम हो. उन्होंने बताया कि जल्द ही तीन व चार पहिया वाहनों को चालू करने का प्रयास किया जायेगा.

24 मार्च को बंद हुआ था पुल

मालूम हो कि अखाड़ाघाट पुल को 24 मार्च को मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया था. पुल बंद होने के एक दिन बाद ही कुछ स्थानीय लोगों ने पुल पर बने दीवार को तोड़ दिया था. तीन दिन बाद शेखपुर संघर्ष समिति के सदस्यों ने हंगामा किया था. उनका आरोप था कि पुल निर्माण कार्य ठीक तरीके से नहीं हो रहा है. पुल बंद होने से शहर से जीरोमाइल क्षेत्र से लोगों का कनेक्शन टूट गया है.

रविवार को पुल से जुड़े सड़क को खोदे जाने के बाद यात्री जान जोखिम में डाल कर पुल पार करते रहे. एक पतले से पाइप के सहारे लोग सड़क से पुल पर आ-जा रहे थे. वहीं कई लोग अपनी साइकिल को तार के सहारे नीचे से खींच कर पुल पर ला रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें