मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में पीजी प्रीवियस की परीक्षा में अनुपस्थित रहने पर सेना के एक जवान को तीन साल पूर्व फेल घोषित कर दिया गया. पर जवान ने इसे मानने से इनकार कर दिया. उसका तर्क है कि परीक्षा डय़ूटी पर तैनाती के कारण छूटी. ऐसे में विवि उसकी विशेष परीक्षा ले. पर विवि ने नियमों का हवाला देते हुए इससे इनकार कर दिया. विगत तीन सालों से वह इसके लिए संघर्ष कर रहा है. मामला मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक पहुंच चुका है. वहां से इस संबंध में विवि से जवाब मांगा गया है.
सेना में कार्यरत प्रिंस राज ने वर्ष 2011 में पीजी प्रीवियस की परीक्षा दी. सात पेपर की परीक्षा देने के बाद उसकी छुट्टी खत्म हो गयी, जिसके कारण वह आठवें पेपर की मौखिक परीक्षा में शामिल नहीं हो सका. इसके कारण रिजल्ट में उसे फेल घोषित कर दिया गया. प्रिंस ने विवि के इस फैसले को चुनौती दी.
उसका तर्क था कि वह छुट्टी नहीं मिलने के कारण परीक्षा में शामिल नहीं हुआ. विवि उसकी विशेष परीक्षा ले. जयपुर सैन्य यूनिट के अधिकारियों ने भी उसके समर्थन में विवि को पत्र लिखा, पर बात नहीं बनी. हार कर छात्र ने इसके लिए मुख्यमंत्री के जनता दरबार में गुहार लगायी. उसके आवेदन के आधार पर मुख्यमंत्री सचिवालय ने विवि परीक्षा विभाग से मामले की जानकारी मांगी है.