साहेबगंज : गुलाबपट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया सह मुखिया पति रमेश सिंह की हत्या मामले में उनके बड़े पुत्र धनंजय कुमार ने दो अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि अन्य दिनों की भांति रमेश सिंह प्रखंड मुख्यालय में ट्रक चालकों को खर्चा देकर लगभग 10.30 बजे बाइक से घर लौट रहे थे. रास्ते में बाइक सवार दो अपराधियों ने उनका पीछा किया. आशापट्टी परसौनी में रकटू राय के घर के पास पीछे से गोली मार दी. इसके बाद फिर सामने से गोली मारी.
गोली मारने के बाद दोनों अपराधी उत्तर दिशा की ओर भाग गये. घटना स्थल पर ही उनके पिता की मौत हो गई. उन्होंने कहा है कि उन्हें कुछ लोगों पर शक है. वे इस बारे में सोच-समझकर बयान देंगे. जानकारी हो कि 14 जुलाई को अपराधियों ने मुखिया पति रमेश सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी.