मुजफ्फरपुर : हाइकोर्ट के निर्देश पर शनिवार को कलमबाग रोड स्थित जिला परिषद मार्केट की 27 दुकानों की सीढ़ी तोड़ी गयी. प्रशासन की ओर तैनात मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार्रवाई की गयी. सुबह में मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में नगर निगम की टीम ने मजदूरों के साथ पहुंची. इसके बाद सीढ़ी तोड़ने का काम शुरू किया गया. शाम तक कोर्ट के निर्देशानुसार पूरी सीढ़ी तोड़ दी गयी. सभी दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों के बाहर खड़े थे. किसी ने विरोध नहीं किया.
सुबह करीब नौ बजे 40 मजदूर, जेसीबी, ट्रैक्टर को लेकर निगम की टीम कलमबाग रोड स्थित जिला परिषद मार्केट पहुंची. इसके बाद मजदूरों ने 27 दुकानों की सीढ़ी तोड़नी शुरू की. दो दुकानदारों ने खुद से अपनी एक सीढ़ी तोड़ रखी थी. शाम छह बजे तक सभी सीढ़ी तोड़ कर पूरा मलबा हटा दिया गया. पूरी कार्रवाई की वीडियोग्राफी करायी गयी. मौके पर मजिस्ट्रेट,निगम के सिटी मैनेजर रविशचंद्र वर्मा, विधि शाखा प्रभारी ललन कुमार, बहलखाना प्रभारी रामलखन सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
डाॅ. पूनम देवी की याचिका पर हाइकोर्ट ने अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. इसके बाद तीन बार निगम की टीम अतिक्रमण हटाने गयी, लेकिन मजिस्ट्रेट की तैनाती नहीं होने के कारण टीम वापस लौट गयी थी. इसके बाद नगर आयुक्त ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल की मांग की थी. शनिवार को बिना पुलिस बल के मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शांतिपूर्वक काम पूरा हो गया.