हंगामे को देख स्कूल के प्राचार्य ने जाम समाप्त कराने का काफी प्रयास किया, लेकिन छात्र अपनी मांगों पर अड़े रहे. वहीं जाम के कारण गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सीओ योगेंद्र प्रसाद सिंह, जदयू नेता मो नजरे आलम ने छात्रों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया. उन्होंने छात्रों की समस्याओं के निदान के लिए स्कूल के प्राचार्य सीपी गुप्ता से बात की. सीपी गुप्ता ने बताया कि बैंक में चेक व छात्रों का बैंक खाता संख्या दे चुका हूं. जब बैंक प्रबंधक से बात की गयी तो उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी छात्रों के खाते पर राशि भेज दी जायेगी.
Advertisement
छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने किया हंगामा
मड़वन: गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वन के छात्रों ने साइकिल व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने को लेकर जम कर बवाल किया. आक्रोशित छात्रों ने हंगामा करते हुए एनएच-102 को जाम रखा. इस दौरान छात्र स्कूल प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की. नौवीं कक्षा के छात्र रितेश कुमार, मुकेश कुमार, मीना कुमारी, आरती कुमारी, मुन्नी […]
मड़वन: गांधी जानकी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़वन के छात्रों ने साइकिल व छात्रवृत्ति राशि नहीं मिलने को लेकर जम कर बवाल किया. आक्रोशित छात्रों ने हंगामा करते हुए एनएच-102 को जाम रखा. इस दौरान छात्र स्कूल प्रबंधन के विरोध में नारेबाजी की.
नौवीं कक्षा के छात्र रितेश कुमार, मुकेश कुमार, मीना कुमारी, आरती कुमारी, मुन्नी कुमारी, सोनी कुमारी, रत्नेश कुमार समेत दर्जनों ने सीओ के समक्ष कहा कि हम लोगों काे एक वर्ष से पोशाक व साइकिल की राशि नहीं दी गयी है. पूछने पर स्कूल में कहा जाता है कि राशि बैंक में भेज दी गयी है. वहीं बैंक में पूछने पर टालमटोल किया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement