27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रिल तोड़ कर रिमांड होम से बाल कैदी फरार

मुजफ्फरपुर: रिमांड होम से एक बार फिर बाल कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. इस बाबत अधीक्षक धमेंद्र कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फरार हुए बाल कैदी पर सीतामढ़ी में हत्या का मामला दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सीतामढ़ी जिले के बरियारपुर निवासी ब्रजकिशोर […]

मुजफ्फरपुर: रिमांड होम से एक बार फिर बाल कैदी के फरार होने का मामला सामने आया है. इस बाबत अधीक्षक धमेंद्र कुमार ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. फरार हुए बाल कैदी पर सीतामढ़ी में हत्या का मामला दर्ज है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीतामढ़ी जिले के बरियारपुर निवासी ब्रजकिशोर सिंह के पुत्र सुनील (काल्पनिक नाम) को सीतामढ़ी से 23 मार्च को ही मुजफ्फरपुर रिमांड होम में लाया गया था. उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज है. यहां आने के दो दिन बाद ही (25 मार्च को) वह पर्यवेक्षण गृह की खिड़की का ग्रिल तोड़ कर फरार हो गया. बुधवार सुबह उसके फरार होने की सूचना पर हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर छानबीन भी की.
पहले भी फरार हो चुके हैं कैदी : इससे पहले भी कई बार पर्यवेक्षण गृह से बाल कैदी फरार हो चुके हैं. उसके बाद भी रिमांड होम की सुरक्षा व्यवस्था के लिए कोई ठोस पहल नहीं की गयी. अगस्त 2013 में पश्चिमी चंपारण के एक बाल कैदी के फरार होने के बाद परिजनों ने हाइकोर्ट में हैबियस कॉरपस दायर कर दिया था. इसके बाद एसएसपी को हाइकोर्ट में सदेह हाजिर होने का आदेश दिया था. हालांकि, बाद में विशेष पुलिस टीम ने जम्मू कश्मीर के लेह से फरार बाल कैदी को बरामद कर लिया था. बता दें कि 10 मार्च को भी नगर थाने में दारोगा चंद्रिका राम के बयान पर पांच बाल कैदियों के फरार हो जाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. फरार होने वाले बाल कैदियों में सीतामढ़ी जिले के बतरौलिया निवासी सरोज भी शामिल था. उस पर भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें