मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित सदातपुर गजराज मोटल के पास शनिवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार रविकांत को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने अस्पताल
Advertisement
कांटी में मोबाइल दुकानदार को मारी गोली
मुजफ्फरपुर : कांटी थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित सदातपुर गजराज मोटल के पास शनिवार देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल दुकानदार रविकांत को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. डीएसपी पश्चिमी कृष्ण मुरारी प्रसाद […]
कांटी में मोबाइल
पहुंच कर जख्मी से पूछताछ की.
जानकारी के अनुसार, रविकांत साहेबगंंज प्रखंड के वासुदेवपुर सराय गांव का रहनेवाला है. साहेबगंज बाजार में उसकी मोबाइल दुकान है. उसकी पत्नी का ब्रह्पुरा के बथुआ नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. शनिवार रात वह बाइक से अपने गांव जा रहा था. गजराज मोटल के पास अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने लूट की नीयत से उसे ओवरटेक कर गाड़ी रोकने के लिए बोला. बाइक नहीं रोकने पर एक अपराधी ने पिस्टल से उसके पेट के दायीं ओर गोली मार दी.
घटना को अंजाम देकर दोनों फरार हो गये. सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने उसे इलाज के लिए पास के ही ग्लोकल अस्पताल में भरती कराया. अपराधी उसकी बाइक, बैग नहीं लूट पाये. डीएसपी ने कांटी थानेदार रघुनाथ प्रसाद को एनएच पर गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है.
दोनों घटनाओं की बारीकी से छानबीन की जा रही है. कांटी घटना में दोनों अपराधियों की पहचान की जा रही है. मुखिया पति के गोली लगने में कई बातें सामने आयी हैं. जांच की जा रही है.
शादी समारोह में लगी मुखिया पति को गोली. तुर्की ओपी खरौना गांव में शुक्रवार रात एक शादी समारोह में मुखिया पति अंकित कुमार को पैर में गोली लग गयी. जख्मी अवस्था में उन्हें इलाज के लिए मां जानकी अस्पताल में भरती कराया गया है. उन्हें आइसीयू में रखा गया है. डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर गोली निकाल दी है. हालांकि उनका बयान दर्ज नहीं हो सका है. तुर्की ओपी
शादी समारोह में लगी
प्रभारी चरणजीत कुमार ने बताया कि शनिवार को तीन बजे घटना की सूचना मिली है. एक अधिकारी को अस्पताल भेजा गया था. घटना का स्पष्ट कारण पता नहीं चल पाया है. इधर, डीएसपी ने भी मुखिया पति से पूछताछ की. उसने बताया कि गोली कैसे लगी, उसे पता नहीं चल पाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement