मुजफ्फरपुर : पल्स पोलियो कार्यक्रम की शुरुआत रविवार से होगी है. शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जायेगी. सीएस डॉ ललिता सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ सदर अस्पताल में सुबह 10 बजे डीएम धर्मेंद्र सिंह करेंगे. इसके साथ ही जिले में अभियान चलाकर बच्चों को पोलियोरोधी खुराक दी जायेगी.
उधर, विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेवियों ने पोलियो कार्यक्रम में सहयोग नहीं करने की चेतावनी दी है. सीएस डॉ ललिता सिंह ने बताया कि आशा व एएनएम के सहयोग से अभियान को सफल बनाया जायेगा. सभी को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बच्चों को खुराक देने का निर्देश दिया गया है.