मुजफ्फरपुर : सूरज हत्याकांड में आरोपित मो शमशाद उर्फ अउआ को हाइकोर्ट में दूसरी बार झटका लगा है. कोर्ट ने मामले को गंभीर मानते हुए उसे जमानत देने से इनकार कर दिया है. इससे पूर्व भी शमशाद ने हाइकोर्ट में जमानत के लिए अरजी दी थी, जो अस्वीकार हो गयी थी. फिलहाल यह मामला एडीजे-2 कोर्ट में चल रहा है.
हाइकोर्ट ने निर्देश दिया है कि एक साल के अंदर मामले की सुनवाई पूरी कर कोर्ट अपना फैसला सुनाये. डीएम व एसएसपी को भी निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि कोर्ट जो तिथि तय करती है, उस दिन गवाह कोर्ट में उपस्थित हों.