21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शातिर चिरंजीवी के शूटर जैकी ने की थी बिस्किट व्यवसायी की हत्या

मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी: गोला बांध रोड में छह अप्रैल को लूटपाट के दौरान बिस्किट व्यवसायी ओपी अग्रवाल की हत्या जेल में बंद शातिर अपराधी चिरंजीवी सागर के शूटर जैकी जायसवाल ने की थी. वह अहियापुर में शकुंतला सिनेमा के पीछे एक लॉज में किराये का कमरा लेकर रहता था. गुरुवार की सुबह सीतामढ़ी की विशेष पुलिस टीम […]

मुजफ्फरपुर/सीतामढ़ी: गोला बांध रोड में छह अप्रैल को लूटपाट के दौरान बिस्किट व्यवसायी ओपी अग्रवाल की हत्या जेल में बंद शातिर अपराधी चिरंजीवी सागर के शूटर जैकी जायसवाल ने की थी. वह अहियापुर में शकुंतला सिनेमा के पीछे एक लॉज में किराये का कमरा लेकर रहता था. गुरुवार की सुबह सीतामढ़ी की विशेष पुलिस टीम ने चिरंजीवी की मां के अलावा तीन शूटरों को गिरफ्तार किया है.

उनकी पहचान परसौनी निवासी राजा कुमार, बैरगनिया के जैकी व पूर्वी चंपारण जिले के राजेपुर निवासी राहुल झा के रूप में हुई है. जैकी ने स्वीकार किया कि सीतामढ़ी का राजन ओपी अग्रवाल से लूटपाट के दौरान उसके साथ था. दुकान से पीछा करते हुए दोनों गोलाबांध रोड पहुंचे थे. बैग छीनने में विरोध करने पर उसने ही गोली मार दी थी. घटना को अंजाम

देने के बाद दोनों अहियापुर स्थित लॉज में रुक कर सीतामढ़ी फरार हो गये थे. बता दें कि नगर पुलिस ने इस मामले में मिठनपुरा के सूरज को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
सीतामढ़ी एसपी हरि प्रसाथ एस ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि गोपालगंज जेल में बंद चिरंजीवी गिरोह के तीनों शूटर हैं. तीनों से पुलिस कड़ाई से पूछताछ कर रही है. राजा पूर्व में पेट्रोप पंप लूटने के प्रयास में जेल जा चुका है. तीनों दरभंगा जिले के कमतौल ब्रह्मपुर निवासी पवन राय गिरोह से भी जुड़े हैं. विशेष टीम में नगर थानाध्यक्ष विशाल आनंद, प्रभात रंजन सक्सेना, महिंदवारा ओपी के शंभु गुप्ता, एसटीएफ के शंभु भगत सहित अन्य शामिल थे.
मुंबई में है फरार राजन
जैकी का साथी राजन एक लूट कांड की रकम लेकर फरार है. दोनों ने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. राजन के मुंबई में होने की जानकारी मिली है. पुलिस का कहना है कि दोनों 15 दिन के अंतराल पर अहियापुर इलाके में किराये का कमरा बदल देते थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें