27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईद पर लोगों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

मुजफ्फरपुर : रमजान के बाद सोमवार को ईद उल्लासपूर्वक मनाया गया. शहर के लोगों ने ईदगाहों व मसजिदों में जाकर नमाज अता कर अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज के पहले से निर्धारित समय के अनुसार लोग ईदगाहों में पहुंचे और एक महीना रमजान के बाद अल्लाह से परिवार सहित देश की खुशहाली की कामना की. […]

मुजफ्फरपुर : रमजान के बाद सोमवार को ईद उल्लासपूर्वक मनाया गया. शहर के लोगों ने ईदगाहों व मसजिदों में जाकर नमाज अता कर अमन-चैन की दुआ मांगी. नमाज के पहले से निर्धारित समय के अनुसार लोग ईदगाहों में पहुंचे और एक महीना रमजान के बाद अल्लाह से परिवार सहित देश की खुशहाली की कामना की. नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर ईद की बधाइयां दीं. खुले मन से लाेगों ने एक-दूसरे से गले मिल कर मुहब्बत का पैगाम दिया. ईद की मुबारकबाद देने के लिए विभिन्न धर्मों के लोग ईदगाह पहुचे थे.
वे नमाज होने तक इंतजार करते रहे. जैसे ही नमाज समाप्त हुआ, लोगों ने एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. प्रेम व सौहार्द के साथ लोग एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामना दे रहे थे. इस मौके पर विधायक सुरेश शर्मा, विधायक बेबी कुमारी, मेयर सुरेश कुमार, उपमेयर, मारुमर्दन शुक्ला, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, वार्ड पार्षद केपी पप्पू, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार, डीएसपी नगर आशीष आनंद, पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, पर्यावरणविद सुरेश गुप्ता सहित कई जनप्रतिनिधियों ने एक-दूसरे से मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.
सुबह से ही घरों में था उत्साह का माहौल : ईद को लेकर घरों में सुबह से ही उत्साह का माहौल था. लाेग सुबह में तैयार होकर व अतर लगा कर ईदगाह के लिए निकल गये. वहां उन्होंने नमाज पढ़ी. इसके बाद दूसरे रास्ते से वापस लौटे. रास्ते में वे एक-दूसरे को ईद की बधाई देते रहे. घर पहुंचने के बाद मेहमानों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया. त्योहार के मौके पर लोगों को मीठी सेवइयां परोसी गयीं. लोगों ने एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया व अल्लाह से दुआ मांगी. दोस्तों व रिश्तेदारों के यहां जाकर लोगों ने त्योहार का आनंद मनाया. शाम ढलने के बाद जुब्बा सहनी पार्क में काफी भीड़ रही.
ईदगाहों के पास मेले जैसा रहा माहौल : ईदगाहों के पास मेले जैसा माहौल था. यहां बच्चों के लिए खिलौने व गुब्बारे की दुकानें सजी थीं. नमाज के बाद अभिभावकों के साथ आये बच्चों ने गुब्बारों की खरीदारी की. गोशाला रोड ईदगाह के पास जश्न का माहौल था.
ईद मिलन समारोह : महानगर राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष वसीम अहमद मुन्ना की ओर से इस्लामपुर राइन मार्केट में सोमवार को ईद मिलन समारोह हुआ. इसमें पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह शामिल हुए. इस मौके पर उन्होंने शुभकामनाएं दीं. प्रेम व भाईचारा के साथ मिलकर रहने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें