28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिकअप व कार की टक्कर पिता-पुत्र समेत चार की मौत

गायघाट (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के बेरूआ बबुलबन्नी के पास एनएच 57 पर बुधवार को पिकअप व कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसका एसकेएमसीएच में इलाज किया जा रहा है. मृतकों में पिता-पुत्र के अलावा कार चालक व पिकअप का खलासी भी […]

गायघाट (मुजफ्फरपुर) : थाना क्षेत्र के बेरूआ बबुलबन्नी के पास एनएच 57 पर बुधवार को पिकअप व कार की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसका एसकेएमसीएच में इलाज किया जा रहा है. मृतकों में पिता-पुत्र के अलावा कार चालक व पिकअप का खलासी भी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, निरंजन सिंह मूल रूप से दरभंगा जिले के बहेड़ी थाने के सिरुआ गांव का रहनेवाला था. वह मुंबई में टैक्सी चलाता है. 20 जून को उसकी मां
पिकअप व कार
का देहांत हो गया था. श्राद्धकर्म में भाग लेने गांव आ रहा था. वह फ्लाइट से मुंबई से पटना होते हुए बुधवार की सुबह मुजफ्फरपुर के जीरोमाइल
पहुंचा.
गांव से उसका बेटा अंकुश कार लेकर आया. कार सोनपुर का रामा महतो चला रहा था. उसी गाड़ी पर निरंजन का भतीजा रजनीश भी सवार था. जीरोमाइल से कार से सभी दरभंगा के लिए चल पड़े. बेरुआ बबुलबन्नी मोड़ के पास कार मेन रोड से जा रही थी. इसी दौरान दरभंगा की तरफ से लकड़ी लदा पिकअप एनएच कटप्वाईंट से बेरूआ गांव की तरफ जाने के दूसरे लेन पर अचानक घुस गया. पिकअप की कार से जबरदस्त आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
कार की आगे सीट पर बैठे अंकुश व चालक रामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पीछे की सीट पर बैठे निरंजन व रजनीश को इलाज के लिए एसकेएमसीएच लाया गया. पिकअप के खलासी गायघाट थाने के ही जारंग जनकसिंह टोला निवासी अंशु झा की भी मौत मौके पर हो गयी.सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन पहुंच गये. दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ चुके थे. पिकअप का चालक मौके से फरार हो चुका था. आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि टक्कर की तेज आवाज पर वे लोग घटनास्थल पर पहुंचे थे. जख्मी को टॉल प्लाजा के एंबुलेंस से एसकेएमसीएच भेजा गया.
4 घंटे बाद हुई मृतक की पहचान
जख्मी के पास मिले मोबाइल नंबर से परिजनों को सूचना दी गयी. परिजनों के आने पर शव की पहचान हो सकी. एसकेएमसीएच में इलाज के क्रम में दोपहर दो बजे के आसपास निरंजन ने भी दम तोड़ दिया. पुलिस ने क्रेन बुला कर सड़क को खाली करा परिचालन बाधित नहीं होने दिया. घटना को लेकर ग्रामीण काफी आक्रोशित थे, लेकिन स्थानीय मुखिया पति ने समझा बुझा कर सड़क को जाम नहीं करने दिया.
मरनेवाले पिता-पुत्र रहनेवाले थे दरभंगा के
एनएच 57 के गायघाट बेरुआ बबुलबन्नी के पास की घटना
एक जख्मी की हालत नाजुक
20 जून को मां का हो गया था देहांत
श्राद्धकर्म में भाग लेने आ रहा था गांव
–एसकेएमसीएच में चल रहा है जख्मी का इलाज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें