विवि से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के समय नियमों की अनदेखी की जाती है. एक ओर जहां कुछ कॉलेजों में सीट भी नहीं भर पाते, वहीं कई कॉलेज ऐसे हैं जो निर्धारित सीट से दुगुना एडमिशन कर लेते हैं. हालांकि लगभग हर सत्र से पहले विवि से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया जाता है. साथ ही नियम के अनुसार ही एडमिशन लेने का स्पष्ट निर्देश होता है.
इसके बाद भी कई कॉलेज नियमों की अनदेखी कर सीट से अधिक एडमिशन कर लेते हैं. जब परीक्षा का समय नजदीक आता है, तो छात्र-छात्राओं के भविष्य का हवाला देकर रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव बनाया जाता है. इसमें हर बार विवि प्रशासन को पीछे हटना पड़ता है. परिषद के अध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि इस बार किसी तरह की छूट नहीं दी जायेगी. सभी कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है कि नियम के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें.