22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीआरएबीयू: विवि के संबद्ध कॉलेजों की मनमानी पर लगेगा अंकुश, निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लिया, तो नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने पर रजिस्ट्रेशन व परीक्षा में पेच उलझ सकता है. छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ सदानंद सिंह ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि निर्धारित सीट के अनुसार ही नामांकन लें. सीट से अधिक नामांकन होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं […]

मुजफ्फरपुर : बीआरए बिहार विवि से संबद्ध महाविद्यालयों में निर्धारित सीट से अधिक नामांकन लेने पर रजिस्ट्रेशन व परीक्षा में पेच उलझ सकता है. छात्र कल्याण परिषद के अध्यक्ष डॉ सदानंद सिंह ने सभी कॉलेजों को निर्देश दिया है कि निर्धारित सीट के अनुसार ही नामांकन लें. सीट से अधिक नामांकन होने पर रजिस्ट्रेशन नहीं होगा. इसके साथ ही उन छात्रों की परीक्षा भी नहीं करायी जायेगी.

विवि से संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के समय नियमों की अनदेखी की जाती है. एक ओर जहां कुछ कॉलेजों में सीट भी नहीं भर पाते, वहीं कई कॉलेज ऐसे हैं जो निर्धारित सीट से दुगुना एडमिशन कर लेते हैं. हालांकि लगभग हर सत्र से पहले विवि से इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया जाता है. साथ ही नियम के अनुसार ही एडमिशन लेने का स्पष्ट निर्देश होता है.

इसके बाद भी कई कॉलेज नियमों की अनदेखी कर सीट से अधिक एडमिशन कर लेते हैं. जब परीक्षा का समय नजदीक आता है, तो छात्र-छात्राओं के भविष्य का हवाला देकर रजिस्ट्रेशन के लिए दबाव बनाया जाता है. इसमें हर बार विवि प्रशासन को पीछे हटना पड़ता है. परिषद के अध्यक्ष डॉ सिंह ने कहा कि इस बार किसी तरह की छूट नहीं दी जायेगी. सभी कॉलेजों को निर्देश दिया जा रहा है कि नियम के अनुसार ही नामांकन की प्रक्रिया पूरी करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें