21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काजीमोहम्मदपुर के सादपुरा इलाके की घटना: ऑटो पलटने से यात्री की मौत पर हंगामा, आगजनी

मुजफ्फरपुर : सादपुरा गुमटी के पास शुक्रवार की सुबह ओवरटेक के दौरान ऑटो पलट गया. इससे उस पर सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के जुटने से पहले ही चालक ऑटो छोड़ कर मौके से फरार हो गया. भीड़ […]

मुजफ्फरपुर : सादपुरा गुमटी के पास शुक्रवार की सुबह ओवरटेक के दौरान ऑटो पलट गया. इससे उस पर सवार एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के जुटने से पहले ही चालक ऑटो छोड़ कर मौके से फरार हो गया. भीड़ ने ऑटो में फंसे यात्रियों को निकाल कर निजी वाहन से इलाज के लिए मिठनपुरा चौक स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भेजा. इसके बाद घटना की सूचना काजीमोहम्मदपुर पुलिस को दी गयी.

सूचना मिलने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. इससे स्थानीय लोग आक्रोशित हो गये. शव को ऑटो के नीचे से निकाल कर बीच सड़क पर रख कर उसे जाम कर दिया और आॅटो को फूंक दिया. मृतक के पॉकेट से ड्राइविंग लाइसेंस और कुछ मोबाइल नंबर मिले, जिसके आधार पर उसकी पहचान वैशाली जिले के हुसैनपुर गांव के चांदनी चौक निवासी टाइल्स मार्बल मिस्त्री सुरेश राय के रूप में की गयी. लोगों ने मोबाइल से घटना की सूचना सुरेश के परिजनों को दी.

सूचना मिलने के आधा घंटे बाद सुरेश के जीजा राजू कुमार ने मुशहरी स्थित अपने गांव से मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. सुरेश सुबह अपने घर से काम करने के लिए सवारी गाड़ी से शहर पहुंचा था. भगवानपुर चौक से ऑटो (बीआर 06 पीबी 6579) से मिठनपुरा स्थित अपने साइट पर जा रहा था.
एक घंटे बाद पहुंची पुलिस, आक्रोशित लोगों ने ऑटो में लगायी आग. सादपुर गुमटी पर ऑटो पलटने की सूचना मिलने के एक घंटे बाद काजीमोहम्मदपुर पुलिस मौके पर पहुंची. इससे स्थानीय लोग व घायल के परिजन आक्रोशित हो गये. वे पुलिस विरोधी नारे लगाते हुए ऑटो को 100 मीटर आगे खींच कर ले गये. वहां पहले ऑटो की सीट और टायर में आग लगा दी, उसके तुरंत बाद ऑटो को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनी रही.
दो घंटे तक नाली में स्कूली बच्चे को तलाशते रहे लोग. ऑटो पलटने से उस पर सवार निजी स्कूल का छात्र आदित्य कुमार नाली में जा गिरा. उसकी मां ने नाली में कूद कर उसे निकाल लिया. फिर उसे मिठनपुरा चौक स्थित बालाजी हॉस्पिटल में इलाज के लिए भरती कराया. हालांकि स्थानीय लोगों को लग रहा था कि बच्चा अभी नाली में फंसा है. इस दौरान करीब दो घंटे तक पुलिस और स्थानीय लोग नाली में बच्चे को तलाशते रहे.
ओवरटेक के चक्कर में ऑटो पलटा है. एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. अन्य तीन-चार लोगों के जख्मी होने की बात सामने आयी है. उनके नाम-पते का सत्यापन किया जा रहा है. दोषी चालक पर कार्रवाई की जायेगी.
सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष, काजीमोहम्म्दपुर
ऑटो की गति कम होती, तो नहीं पलटता
हम अघोरिया बाजार चौक से 8:25 बजे पक्कीसराय चौक के लिए ऑटो लिये. मेरे साथ मामा विवेक कुमार भी थे. चालक जिसकी उम्र 18-20 साल के बीच में रही होगी, वह आॅटो में तेज साउंड से गाना बजाते हुए वहां से निकला. ऑटो की स्पीड को बढ़ाते हुए एक के बाद एक कर गाड़ी को ओवरटेक करने लगा. इस बीच सादपुर गुमटी के समीप सामने से आ रही एक सफेद रंग की स्कूटी ने कट मारी, तो ऑटो चालक का संतुलन बिगड़ गया और ऑटो पलट गया. वह बायीं ओर बैठा था. उसकी आंखें बंद हो गयीं. इसके बाद कुछ पता नहीं चला. जब आंख खुली, तो उसका पैर आगेवाली सीट में फंसा था. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों की मदद से उसका पैर ऑटो से निकाला गया.
रूपक कुमार, ऑटो दुर्घटना में बाल-बाल यात्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें