17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मक्खन साह चौक होकर आयेंगे श्रद्धालु, छाता बाजार से निकलेंगे

मुजफ्फरपुर: पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों के लिए इस बार रूट बदला रहेगा. इस बार श्रद्धालु प्रभात सिनेमा-मक्खन साह चौक होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे व जलाभिषेक के बाद छाता बाजार होकर निकलेंगे. इससे न सिर्फ बाहर से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को […]

मुजफ्फरपुर: पहलेजा घाट से बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आने वाले कांवरियों के लिए इस बार रूट बदला रहेगा. इस बार श्रद्धालु प्रभात सिनेमा-मक्खन साह चौक होते हुए मंदिर परिसर में प्रवेश करेंगे व जलाभिषेक के बाद छाता बाजार होकर निकलेंगे. इससे न सिर्फ बाहर से जलाभिषेक के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को ट्रेन या बस पकड़ने में आसानी होगी, भीड़ पर नियंत्रण में भी आसानी होगी.

शुक्रवार को श्रावणी मेला की तैयारी के सिलसिले में डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक व स्थानीय पार्षद केपी पप्पू के साथ उन्होंने नये रूट चार्ट पर चर्चा भी की.

पहले श्रद्धालु छाता बाजार की ओर से मंदिर परिसर में प्रवेश करते थे व जलाभिषेक के बाद मक्खन साह चौक-चतुर्भुजस्थान होते हुए बाहर निकलते थे. इसके कारण ट्रेन व बस पकड़ने के लिए वे पुन: छाता बाजार-सरैयागंज टावर होकर लौटते थे. इसके कारण पिछले साल सरैयागंज टावर के आसपास भगदड़ की स्थिति पैदा हो गयी थी. श्रावणी मेला में लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक के लिए आते हैं. खासकर सोमवारी के दिन यहां काफी भीड़ रहती है.

उसके कारण मंदिर परिसर में भी भगदड़ का खतरा बना रहता है. इससे निजात पाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने इस बार देवघर की तर्ज पर अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कराने का फैसला लिया है. मुख्य पुजारी विनय पाठक ने शुक्रवार को मंदिर परिसर पहुंचे डीएम को भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य गेट पर ही अरघा लगाया जायेगा. वहां महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन रहेगा. श्रद्धालु बारी-बारी से अरघा में जल डालेंगे, जो सीधे शिवलिंग पर अर्पित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें