शुक्रवार को श्रावणी मेला की तैयारी के सिलसिले में डीएम धर्मेंद्र सिंह, एसडीओ पूर्वी सुनील कुमार के साथ बाबा गरीबनाथ मंदिर पहुंचे थे. इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी विनय पाठक व स्थानीय पार्षद केपी पप्पू के साथ उन्होंने नये रूट चार्ट पर चर्चा भी की.
उसके कारण मंदिर परिसर में भी भगदड़ का खतरा बना रहता है. इससे निजात पाने के लिए मंदिर प्रबंधन ने इस बार देवघर की तर्ज पर अरघा के माध्यम से जलाभिषेक कराने का फैसला लिया है. मुख्य पुजारी विनय पाठक ने शुक्रवार को मंदिर परिसर पहुंचे डीएम को भी इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंदिर के मुख्य गेट पर ही अरघा लगाया जायेगा. वहां महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग लाइन रहेगा. श्रद्धालु बारी-बारी से अरघा में जल डालेंगे, जो सीधे शिवलिंग पर अर्पित होगा.