21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परीक्षार्थियों पर रहेगी नजर, स्टेशनों पर बढ़ेगी सुरक्षा

मुजफ्फरपुर: इंजीनियरिंग, मेडिकल व कृषि कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 जून को है. इसमें कुल 36,872 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इसके कारण शनिवार की देर शाम से ही रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इससे वहां विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. पिछले दिनों […]

मुजफ्फरपुर: इंजीनियरिंग, मेडिकल व कृषि कॉलेजों में नामांकन के लिए बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 18 जून को है. इसमें कुल 36,872 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे. इसके कारण शनिवार की देर शाम से ही रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. इससे वहां विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो सकती है. पिछले दिनों आइटीआइ की परीक्षा के दौरान मुजफ्फरपुर जंकशन पर परीक्षार्थियों ने तोड़फोड़ भी की थी. इसे देखते हुए प्रशासन इस बार पहले से ही अलर्ट है.
डीएम धर्मेंद्र सिंह ने एसएसपी, रेल एसपी व दोनों अनुमंडल पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने कार्यक्षेत्र में पड़ने वाले सभी रेलवे स्टेशनों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करें, ताकि कोई भी अप्रिय घटना होने पर उससे निपटा जा सके. परीक्षार्थियों पर भी विशेष नजर रखने को कहा गया है. जो परीक्षार्थी गड़बड़ी में संलिप्त पाये जायेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

जानकारी हो कि इस बार उत्तर-पूर्वी बिहार के जिलों के पुरुष परीक्षार्थियों के लिए मध्य बिहार के जिलों में व दक्षिण बिहार व मध्य बिहार के परीक्षार्थियों के लिए उत्तर बिहार के जिलों में केंद्र बनाया गया है. इसके अलावा झारखंड में रहने वाले बिहारी छात्रों को पटना में परीक्षा देनी है. अकेले मुजफ्फरपुर जिला में 26 केंद्र बनाये गये हैं. इसके कारण मुजफ्फरपुर व उसके आसपास के रेलवे स्टेशनों पर परीक्षार्थियों का अत्यधिक दबाव रहने की उम्मीद है. इधर, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा संपन्न कराने के लिए भी प्रशासनिक कवायद जारी है. शुक्रवार की शाम डीएम धर्मेंद्र सिंह व एसएसपी विवेक कुमार ने जिप सभागार में दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों की ब्रीफिंग की. उन्हें निर्देश दिया गया कि तय समय पर अपने-अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें