मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी के तर्ज पर अब राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी व मजबूत बनाने के लिए शहरों के बीच स्वच्छ प्रतियोगिता करायेगी. कुल 225 अंक की होनेवाली प्रतियोगिता में 50 अंक शहरवासी को देना होगा. इस पचास अंक को पाने के लिए नगर निगम ‘जनता की धारणा’ नाम से शहर में प्रतियोगिता करायेगी. प्रतियोगिता कराने की पूरी जवाबदेही नगर विकास एवं आवास विभाग ने डीएम को सौंपी है.
Advertisement
स्मार्ट सिटी के बाद अब होगी स्वच्छ प्रतियोगिता
मुजफ्फरपुर : केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी के तर्ज पर अब राज्य सरकार प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी व मजबूत बनाने के लिए शहरों के बीच स्वच्छ प्रतियोगिता करायेगी. कुल 225 अंक की होनेवाली प्रतियोगिता में 50 अंक शहरवासी को देना होगा. इस पचास अंक को पाने के लिए नगर निगम ‘जनता की धारणा’ नाम से […]
20 जुलाई तक की तिथि निर्धारित गवर्नेंस, सफाई, जलापूर्ति, विकास के लिए प्रयास करने व नागरिक सुविधा पर 50 अंक निर्धारित किया गया है. स्मार्ट सिटी की तरह ही नगर निगम को इस प्रतियोगिता में सफल होने के लिए अलग-अलग प्वाइंट्स पर नंबर जुटाने होंगे. सरकार ने इसके लिए 20 जुलाई तक की तिथि निर्धारित की है. इसमें राज्य के जो शहर अव्वल आयेगा. उसे पुरस्कार
स्वरूप साल में पांच करोड़ रुपये सरकार देगी.
यह प्रतियोगिता मुख्यमंत्री आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत होगी. नगर निगम के साथ नगर परिषद व नगर पंचायत को भी प्रतियोगिता में शामिल किया गया है.
सीएम आदर्श निकाय प्रोत्साहन योजना के तहत शहरों के बीच होगा कंपटिशन
प्रतियोगिता के लिए तय किये गये आठ मानदंड
योजना के लिए नगर निकाय एवं आवास विभाग ने आठ मानदंड को तय किया है. इसमें प्रशासन, आधारभूत ढांचा का विकास, वित्तीय प्रबंधन, सामाजिक विकास, नवाचार के प्रयास, आवास, लोक भागीदारी और जनता की राय को प्रमुखता दी गयी है. इसी आठों मानदंड पर प्रतियोगिता होगी. 225 अंक की होनेवाली प्रतियोगिता में गवर्नेंस के आधार पर 25 फीसदी अंक, आधारभूत ढ़ांचा का विकास में 40 फीसदी अंक, जलापूर्ति के लिए 10 फीसदी अंक, सीवरेज एवं स्वच्छता 10 फीसदी अंक और सार्वजनिक भागीदारी में 15 फीसदी अंक निर्धारित किया गया है.
नगर विकास एवं आवास विभाग ने जारी की अधिसूचना, 20 जुलाई है प्रतियोगिता की अंतिम तिथि, डीएम को दी गयी है जिम्मेदारी
बेहतर सुविधा देने पर निगम जीतेगा पांच करोड़, नगर परिषद को तीन व पंचायत को मिलेंगे एक करोड़ रुपये
225 अंक की होगी प्रतियोगिता, पब्लिक के हाथ में देने के लिए होंगे 50 अंक
ऐसे होगा अंकों का निर्धारण
अंकों का निर्धारण चार कैटगरी में बांट कर होगा. डीएम को तय मानदंड एवं उप-मानदंड के आधार पर नगर निगम के पब्लिक व प्रशासनिक परफॉरमेंस का आकलन कर नगर विभाग एवं आवास विभाग को सूचित करना है. उत्कृष्ट प्रदर्शन पर 100 प्रतिशत, बहुत अच्छे प्रदर्शन पर 80, अच्छे प्रदर्शन के लिए 40 व खराब प्रदर्शन के लिए शुन्य प्रतिशत अंक मिलेगा. इसके लिए डीएम को निष्पक्ष पदाधिकारियों की एक टीम बना समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों से रैंडम निगम के कार्यप्रणाली व सुविधा के बारे में पूछताछ कर अंक तय करना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement