रात एक बजे किया ट्विट, डेढ़ बजे हरकत में आये अिधकारी
Advertisement
ट्विट करते ही बजने लगी डीजी कंट्रोल की घंटी
रात एक बजे किया ट्विट, डेढ़ बजे हरकत में आये अिधकारी मुजफ्फरपुर : छात्रों के तोड़फोड़, रोड़ेबाजी व आगजनी के कारण ठप रेल परिचालन से परेशान कुछ यात्रियों ने रात करीब एक बजे रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को ट्विट कर घटना की जानकारी दी. ट्रेनों पर हो रही रोड़ेबाजी से डरे-सहमे यात्रियों […]
मुजफ्फरपुर : छात्रों के तोड़फोड़, रोड़ेबाजी व आगजनी के कारण ठप रेल परिचालन से परेशान कुछ यात्रियों ने रात करीब एक बजे रेल मंत्री व रेलवे बोर्ड के अधिकारियों को ट्विट कर घटना की जानकारी दी. ट्रेनों पर हो रही रोड़ेबाजी से डरे-सहमे यात्रियों ने सुरक्षा मांगी. यात्रियों ने यह कदम छात्रों के उपद्रव के करीब डेढ़ घंटे बाद उठाया. इसके बाद डीजी कंट्रोल का फोन आरपीएफ के पास आना शुरू हो गया. वहां से बार-बार घटना की जानकारी मांगी जा रही थी.
रेलवे को होनेवाले नुकसान पर भी कंट्रोल पूरी डिटेल मांग रहा था, लेकिन लोकल स्तर से सही स्थिति की जानकारी जब नहीं मिली. तब डीजी कंट्रोल ने पूर्व मध्य रेल व सोनपुर मंडल में बैठे आरपीएफ के अधिकारियों को हड़काया. इसके बाद रात डेढ़ बजे आरपीएफ के कमांडेंट टीएन मिश्रा ने एसएसपी मुजफ्फरपुर व रेल एसपी को फोन कर जंकशन पर सुरक्षा बलों को भेजने का आग्रह किया.
रात्रि पौने दो बजे के आसपास शहर के चार थानों की पुलिस व पुलिस लाइन से भारी संख्या रैपिड एक्शन फोर्स पहुंचा. तब एक घंटे बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका. पौने तीन बजे सोनपुर मंडल से आरपीएफ के सीनियर कमांडेट टीएन मिश्रा व एसी कुमार सुरेंद्र शर्मा भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे.
जंकशन पर पौने दो बजे भारी संख्या में पहुंची पुलिस, सवा घंटे बाद शुरू हाे सका परिचालन
पौने तीन में पहुंचे सोनपुर से आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट व एसी, रेल डीएसपी भी पहुंचे मौके पर
पूछताछ का फोन महिनों से है ठप
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement