एक घंटे तक मुजफ्फरपुर-सीतामढ़़ी मुख्य मार्ग को भी जाम रखा. ओपी पर भी जम कर बवाल मचाया. भीड़ का आक्रोश देख ओपी प्रभारी सुरेंद्र सिंह खिसक गये. करीब एक घंटे के बाद अहियापुर थाना के पहुंचने पर सड़क जाम हटा.
Advertisement
शर्मनाक: एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग के कर्मियों की करतूत, रुपये नहीं देने पर बदल दिया शव, हंगामा
मुजफ्फरपुर/पारू: एसकेएमसीएच में मरीजों के इलाज में लापरवाही तो आम बात है. अब तो शव के साथ भी अमानवीय रवैया अपनाया जा रहा है. ऐसी एक घटना शुक्रवार को हुई. रुपये नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम विभाग के कर्मियों ने शव ही बदल दिया. इस बात को लेकर मृतक के परिजनों ने करीब तीन घंटे तक […]
मुजफ्फरपुर/पारू: एसकेएमसीएच में मरीजों के इलाज में लापरवाही तो आम बात है. अब तो शव के साथ भी अमानवीय रवैया अपनाया जा रहा है. ऐसी एक घटना शुक्रवार को हुई. रुपये नहीं मिलने पर पोस्टमार्टम विभाग के कर्मियों ने शव ही बदल दिया. इस बात को लेकर मृतक के परिजनों ने करीब तीन घंटे तक एसकेएमसीएच में हंगामा किया.
पोस्टमार्टम के लिए आये थे दो शव
एसकेएमसीएच के पोस्टमार्टम विभाग में गुरुवार की शाम पारू में हादसे में मृत राजकिशोर सिंह (62) व बोचहां के 22 वर्षीय रितेश कुमार मोनू का शव लाया गया था. शुक्रवार की सुबह दोनों का पोस्टमार्टम हुआ. रितेश के परिजनों से चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों ने तीन हजार रुपये मांगे. उन लोगों ने किसी तरह 1500 रुपये दिये. लेकिन कर्मी तीन हजार की मांग पर अड़े थे. रुपये नहीं मिलने पर कर्मियों ने दोनों का शव बदल दिया. शव ढंका होने के कारण पारू से आये राजकिशोर सिंह के परिजनों ने बिना देखे उसे लेकर पारू चले गये. लेकिन रितेश के परिजनों ने जब शव देख तो वह बदला हुआ था. इसके बाद उनलोगों ने बवाल मचाना शुरू किया. खोजबीन में पता चला कि शव गायब हो चुका है. लोगों ने इसकी सूचना बोचहां स्थित अपने परिजनों को दी. इसके बाद सैकड़ों लोग पहुंच गये. उन लोगों ने सड़क जाम कर दिया. इस बात को लेकर स्थानीय लोगों से हाथापाई भी हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement