हालांकि सोनाली से पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि सारण वह कैसे पहुंची. 27 मई की दोपहर साढ़े तीन बजे अचानक वह घर से गायब हो गयी थी. उस समय उसके घर में कोई नहीं था. कोचिंग से लौटने के बाद उसे घर में नहीं देख छोटे भाई ने परिजनों को गायब होने की सूचना दी थी. उसकी बरामदगी को सड़क जाम भी किया गया था. पुलिस अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी थी.
Advertisement
बालिका गृह में मिली छात्रा सोनाली
मुजफ्फरपुर : 10 दिन पूर्व मिठनपुरा थाना के कन्हौली श्रीरामपुर से गायब छात्रा सोनाली मंगलवार रात सारण जिले के बालिका गृह से बरामद हो गयी. हालांकि को बुधवार को बाल कल्याण समिति में समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. उसके बाद भी परिजनों के हवाले की जायेगी . नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बतायाकि मंगलवार की देर […]
मुजफ्फरपुर : 10 दिन पूर्व मिठनपुरा थाना के कन्हौली श्रीरामपुर से गायब छात्रा सोनाली मंगलवार रात सारण जिले के बालिका गृह से बरामद हो गयी. हालांकि को बुधवार को बाल कल्याण समिति में समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा. उसके बाद भी परिजनों के हवाले की जायेगी . नगर डीएसपी आशीष आनंद ने बतायाकि मंगलवार की देर शाम बालिका गृह की संचालिका ने परिजनों को फोन कर जानकारी दी. सूचना मिलते ही मिठनपुरा थानेदार विजय कुमार राय व पु महिला थानाध्यक्ष ज्योति कुमारी को सारण भेजा गया.
इन सवालों का जवाब ढूंढ रही पुलिस
27 मई को ही देर रात सारण के नगर थाना पुलिस को वह लावारिस घूमती मिली थी. पूछताछ में जब उसने माता पिता का नाम नहीं बताया तो पुलिस उसे बालिका गृह में भरती करा दिया. 9 दिनों तक रहने के बाद उसने अपने परिजनों के संबंध में बताया. सोनाली के बरामदगी के बाद पुलिस अब कई सवालों के जबाव ढूंढने में लगी है. वह सारण कैसे पहुंची. नौ दिनों तक वह चुप्पी साधे क्यों रही. उसके घर के भागने के पीछे क्या कारण है. वह कमरे में बेड पर खाना अधूरा छोड़ कर कैसे गयी. उसका चप्पल व मोबाइल भी कमरे में ही बरामद किया गया था. पुलिस का कहना है कि उससे पूछताछ से मामला स्पष्ट हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement