27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदेश के बाद भी कार्रवाई नहीं

उदासीनता. बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध गिट्टी-बालू का कारोबार जिले में अवैध गिट्टी व बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. मामले में पुलिस व खनन विभाग मौन है. इससे सरकारी राजस्व की भी क्षति हो रही है. कभी-कभी जब एसपी के नेतृत्व में इस धंधे के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है, तो अवैध […]

उदासीनता. बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध गिट्टी-बालू का कारोबार

जिले में अवैध गिट्टी व बालू का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. मामले में पुलिस व खनन विभाग मौन है. इससे सरकारी राजस्व की भी क्षति हो रही है. कभी-कभी जब एसपी के नेतृत्व में इस धंधे के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है, तो अवैध गिट्टी-बालू लदे कई वाहन पकड़े जाते हैं. राजस्व की वसूली होती है. बाद में फिर स्थिति जस की तस हो जाती है.
मुंगेर : पुलिस अधीक्षक के लाख प्रयास के बावजूद मुंगेर में बड़े पैमाने पर अवैध गिट्टी व बालू का कारोबार चल रहा है. इसे स्थानीय थाना पुलिस एवं खनन विभाग का मौन समर्थन प्राप्त है. इसके कारण यह धंधा जिले में काफी फल-फूल रहा है. भले ही एसपी के दबाव में कभी-कभी छापेमारी अभियान चलाकर पकड़-धकड़ किया जाता है, लेकिन वह महज खानापूर्ति ही साबित हो रही है.
यूं तो पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने सभी थानों को अवैध बालू, गिट्टी के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश दे रखा है. स्वयं जब भी उन्होंने छापेमारी अभियान की मॉनीटरिंग की तो बालू व गिट्टी लदा दर्जन भर ट्रक व ट्रैक्टर जब्त किया गया. इसके कारण अवैध कारोबारियों में हड़कंप मचा. वाहन मालिक संघ ने एसपी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा कर बेवजह परेशान नहीं करने का अनुरोध किया था. इसके बाद निकाय चुनाव के कारण एसपी के अभियान पर लगभग ब्रेक लग गया. लेकिन उनके आदेश के बावजूद आज बड़े पैमाने पर बालू व गिट्टी का अवैध कारोबार संचालित हो रहा है.
धड़ल्ले से हो रहा कारोबार
जिले में धड़ल्ले से स्टॉक प्वाइंट बना कर अवैध बालू व गिट्टी का कारोबार हो रहा है. शहर के पटना रोड़ करबल्ला, सफियाबाद, हेरूदियारा, बाटा चौक, वासुदेवपुर, सुजावलपुर में बड़े पैमाने पर इस धंधे को अंजाम दिया जा रहा है. सड़क किनारे ही बालू व गिट्टी का स्टॉक रहता है. जहां से ट्रैक्टर के माध्यम से बालू व गिट्टी निर्धारित स्थल पर भेजा जाता है.
सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर से माल की ढुलाई की जाती है. इनके पास किसी प्रकार का कोई चलान नहीं होता है. स्टॉक प्वाइंट का भी खनन विभाग से एक भी लाइसेंस आजतक जारी नहीं किया. बावजूद इसके स्टॉक प्वाइंट कई जगह संचालित हो रहा है. इससे भारी राजस्व की क्षति हो रही है.
सिडिंकेट द्वारा संचालित हो रहा धंधा
जिले के एक भी नदी से बालू उत्खनन व ढुलाई का सरकारी निर्देश नहीं है. बावजूद तारापुर व संग्रामपुर के बदुआ नहीं से बालू का उत्खनन व ढुलाई हो रही है. सैकड़ों ट्रक व ट्रैक्टर से बालू की ढुलाई होती है. जिसे जिले के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता है. इतना ही नहीं रोक के बावजूद किऊल नदी से बालू का उत्खनन कर ट्रक से मुंगेर लाया जा रहा है. जिसके पास किसी तरह का चलान नहीं रहता है.
कुछ ट्रक वाले सेटिंग कर दूसरे जिले का चलान रखते हैं. अधिकांश धंधा जाली चलान पर होता है. सूत्रों की मानें तो ट्रक से बालू मुंगेर पहुंचाने का धंधा सिडिंकेट द्वारा संचालित हो रहा है.
कौन सा ट्रक चलेगा और कहां तक माल लेकर जायेगा. यह सिडिंकेट ही तय करता है. झारखंड से आने वाले गिट्टी के कारोबार को भी सिडिंकेट द्वारा संचालित किया जाता है. अगर सिडिंकेट में बिना इंट्री कराये गलती से कोई ट्रक माल लेकर आता है तो वह पुलिस, परिवहन व खनन किसी न किसी विभाग द्वारा पकड़ा जाता है.
पुलिस, खनन व परिवहन विभाग चुप
अवैध बालू व गिट्टी के खिलाफ पुलिस, खनन व परिवहन विभाग चुप्पी साधे हुए हैं. पुलिस विभाग द्वारा तो कभी-कभार अवैध बालू-गिट्टी व ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. जब भी अभियान चलाया जाता है तो दर्जनों की संख्या में वाहन पकड़ाते हैं. इससे परिवहन व खनन विभाग जुर्माना वसूलता है. बताया जाता है कि अगर तीनों विभाग मिल कर अभियान चलाये तो लाखों रुपये राजस्व की प्राप्त इस मद से होगी.
कहते हैं पुलिस अधीक्षक
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने कहा कि अवैध बालू-गिट्टी व ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. कई वाहनों को जब्त भी किया गया. सभी थानाध्यक्षों को भी निर्देश दिया गया कि वे इसके खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें