मुंगेर : नगर निगम का वार्ड संख्या 32 दोनों ही प्रत्याशियों के लिए प्रतिष्ठा का सीट बन गया है. यूं तो मुंगेर नगर निगम के कुल 45 वार्डों में से 44 पार्षदों का चयन हो चुका है और एक मात्र वार्ड संख्या 32 में 4 जून को वोट डाले जायेंगे. इस सीट से जहां मुंगेर के निवर्तमान मेयर कुमकुम देवी मैदान में हैं. वहीं प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी रूमा राज हैं.
दोनों के बीच कांटे का मुकाबला है. सह व मात के खेल में कौन प्रत्याशी विजयी फताका लहरायेगी यह तो समय ही बतायेगा. मतदाता पूरी तरह खामोश होकर स्थिति का आकलन कर रहे. इस वार्ड में मुसलिम मतदाताओं की संख्या भी काफी है. इसलिए बार-बार सांप्रदायिक रंग देने की भी कोशिश की जा रही. ताकि एक खास उम्मीदवार को उसका लाभ मिले.
लेकिन प्रशासन पूरी तरह चौकस है और मतदाता भी सब कुछ जान रही है. इसलिए वे चुपचाप होकर इवीएम में ही अपना निर्णय दबायेंगे. इस वार्ड के निर्णय का प्रभाव आगामी नगर निगम के बोर्ड के गठन पर भी सीधा पड़ेगा. 4 जून के शाम ही चुनाव परिणाम घोषित होना है. इसलिए लोगों को वोट डालने के बाद परिणाम के लिए इंतजार भी नहीं करना होगा.