मुंगेर : मुंगेर लोकसभा से नामांकन के दूसरे दिन गुरुवार को यूपीए गंठबंधन के राजद उम्मीदवार प्रगति मेहता ने परचा दाखिल किया. उन्होंने समाहरणालय के सभाकक्ष में निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह को अपना नामांकन परचा सौंपा. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह सदर एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, वरीय उप समाहर्ता निगरानी एसएन झा मुख्य रूप से मौजूद थे.
नामांकन के पूर्व यूपीए गंठबंधन के नेता दिलीप बाबू धर्मशाला पूरबसराय में जुटे, जहां हजारों की संख्या में राजद, कांग्रेस व एनसीपी के कार्यकर्ता जुटे. राजद के बड़े-बड़े झंडे के साथ नामांकन के लिए जुलूस निकला. एक वाहन के छत पर राजद प्रत्याशी प्रगति मेहता, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व सांसद राजनीति प्रसाद, विजय कुमार विजय सहित दर्जन भर राजद के वरीय नेता सवार थे.
जुलूस मुख्य बाजार होते हुए किला परिसर पहुंचा. जुलूस को एसडीओ कार्यालय के समीप ही रोक दिया गया. उसके बाद प्रत्याशी और उसके प्रस्ताव व समर्थक समाहरणालय पहुंचे. वहां पर निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष प्रगति मेहता ने अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, एनसीपी जिलाध्यक्ष जाबिर हुसैन, कांग्रेस के मनोज कुमार अरुण, युगल किशोर राय, प्रो शब्बीर हसन, सुनील राय, जफर अहमद, शिशिर कुमार लालू सहित कांग्रेस, राजद व एनसीपी के कार्यकर्ता मौजूद थे.