21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा वर्ग अपने को कर रहा ठगा महसूस : युवा राजद

मुंगेर : युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में शुक्रवार को मोदी तेरे तीन साल, देश का युवा हुआ बेहाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. परवेज चांद के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. स्थानीय पूरबसराय दिलीप धर्मशाला से प्रदर्शन करते हुए युवा राजद के […]

मुंगेर : युवा राष्ट्रीय जनता दल के तत्वावधान में शुक्रवार को मोदी तेरे तीन साल, देश का युवा हुआ बेहाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष मो. परवेज चांद के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने आक्रोश मार्च निकाला. स्थानीय पूरबसराय दिलीप धर्मशाला से प्रदर्शन करते हुए युवा राजद के कार्यकर्ता समाहरणालय पहुंचे और जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
इस मौके पर राजद के जिलाध्यक्ष प्रमोद यादव, नरेश सिंह यादव, मो. जहांगीर, संजय पासवान, मंटू शर्मा सहित अन्य नेता शामिल थे. राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में युवा राजद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन वर्ष पूरा होने के बावजूद युवाओं के लिए किए गए वादे पूरे नहीं किये जा सके हैं. जिसके कारण बेरोजगार युवाओं की बाढ़ सी आ गयी है. युवा वर्ग अपने को ठगा महसूस कर रहा है.
तीन वर्ष पूर्व नरेंद्र मोदी ने चुनाव के समय जितने भी वादे देश की जनता के साथ किये थे सारे वादे भूल कर विदेश यात्रा और देश में आपसी भाईचारा को तोड़ने में लगा दिये हैं.
योजनाओं का नाम बदल कर अपनी पीठ थपथपाने में लगे हैं. इस आक्रोश मार्च में राजद के जिला उपाध्यक्ष पंकज यादव, मीडिया प्रभारी आदर्श कुमार राजा, जफर अहमद, शिशिर कुमार लालू, मनीष यादव, मोइन राइन, अरविंद कुमार यादव, विक्रम कुमार, मो. कामरान, बमबम यादव, संजीव सिंह, मो इमरान शाहिद, मो चांद, राजेश सिंह, सूरज सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें