मुंगेर : नगर निकाय चुनाव में आधी आबादी की खूब चली. 45 वार्डों वाले नगर निगम मुंगेर में 24 सीट से महिला चुनाव जीत कर आयी है. जिसके बूते मुंगेर के विकास का ताना-बाना बुना जायेगा. कई ऐसी महिला प्रत्याशी हैं जिसे जनता ने दुबारा मौका दिया है. अब देखना है कि ये महिलाएं कहां तक जनता के भरोसे पर खड़ा उतर पाती है और मुंगेर को स्मार्ट सिटी बनाने में अपनी भागीदारी दे पाती है.
Advertisement
आधी आबादी देगी मुंगेर के विकास को गति
मुंगेर : नगर निकाय चुनाव में आधी आबादी की खूब चली. 45 वार्डों वाले नगर निगम मुंगेर में 24 सीट से महिला चुनाव जीत कर आयी है. जिसके बूते मुंगेर के विकास का ताना-बाना बुना जायेगा. कई ऐसी महिला प्रत्याशी हैं जिसे जनता ने दुबारा मौका दिया है. अब देखना है कि ये महिलाएं कहां […]
यू तो सरकार ने निकाय चुनाव में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण पहले से निर्धारित कर रखा है. ताकि महिला चुनाव जीत कर निगम पहुंचे और अपने घर की तरह ही अपने शहर के विकास के लिए काम करें. निकाय चुनाव में इस बार वार्ड संख्या 2 से उषा देवी, 4 से अनीता साहु, 6 से संगीता देवी, 7 से रीना देवी, 8 से बबीता गुप्ता, 9 से नीलु सिंह, 11 से किरण देवी, 13 से सुंदरी देवी, 15 से राधा घोष, 19 से मुमताज नाज, 20 से रूबी प्रवीण, 21 से फातमा खानम, 24 से मंजू देवी, 31 से सरस्वती देवी, 33 से इशरत प्रवीण, 34 से बेबी चंकी, 35 से अमृता देवी, 38 से मीली देवी, 40 से राखी कुमारी शर्मा, 41 से पूनम देवी, 43 से प्रिया शर्मा, 44 से अंजु देवी, 45 से सोनी कुमारी चुन कर बोर्ड पहुंची है. जिनके कंधों पर जनता ने बड़ी जवाबदेही सौंपी है.
पति-पत्नी जीती, भाभी गयीं हार : चुनाव भी अजब-गजब की चीज होती है. जहां रिश्तों को ताख पर रख दिया जाता है. वार्ड नंबर 22 से विकास यादव दूसरी बार निर्विरोध निर्वाचित रहा. उसने वार्ड संख्या 35 से अपनी पत्नी अमृता देवी को चुनाव में खड़ा किया. इसी वार्ड से उसकी भाभी अनिता देवी भी चुनाव में खड़ी थी. विकास यादव की पत्नी ने उसकी भाभी को हरा कर चुनाव जीत गयी.
और हार गये पति-पत्नी : नगर निगम का वार्ड संख्या एक काफी प्रतिष्ठा वाला वार्ड है. सरकारी महकमा का कार्यालय व आवास इसी वार्ड में पड़ता है. इसीलिए इस वार्ड को भीभीआइपी वार्ड भी कहा जाता है. विधायक के नजदीकी जटाशंकर खुद तो चुनावी शमर में उतरे ही और अपनी पत्नी मनोरमा देवी को भी चुनावी समर में उतार दिया. दोनों पति-पत्नी इस वार्ड का प्रतिनिधत्व कर चुके थे. लेकिन निर्वतमान पार्षद के हाथों पति-पत्नी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.
जीते देवर-भौजाई : वार्ड संख्या 23 से निर्वतमान पार्षद दिलीप कुमार दीवाना ने जीत दर्ज कराया. जबकि उसकी भौजाई मंजू देवी वार्ड संख्या 24 से चुनाव जीती. इस चुनाव में देवर-भौजाई की जोड़ी की खूब चर्चा हुई.
पत्नी को नहीं जिता पाया पार्षद पति: लगातार वार्ड पार्षद का चुनाव जीत रहे सुनील राय ने इस बार भी वार्ड संख्या 42 से कड़े मुकाबले में खुद तो चुनाव जीत लिया. लेकिन वे अपनी पत्नी प्रियंबदा राय को चुनाव नहीं जीतवा पाया. विदित हो कि प्रियंवदा इस वार्ड से पूर्व में पार्षद रही है.
इनकी हुई वापसी: चुनाव में इस बार तीन पूर्व वार्ड पार्षदों को वापसी मिली है. नगर परिषद के पूर्व उपमुख्य पार्षद मो. शहजाद अपने वार्ड संख्या 12 से चुनाव जीत कर वापसी किया तो प्रकाश कुमार सिंह वार्ड संख्या 17 एवं अनिता साहु ने वार्ड संख्या 4 से जीत दर्ज करा कर वापसी की है.
13 पार्षदों ने लगायी जीत की हैट्रिक
मुंगेर नगर निगम चुनाव में 13 ऐसे पार्षद हैं जिसने चुनाव जीतने का हैट्रिक लगाया है. हैट्रिक लगाने वालों में वार्ड संख्या 3 से उषा देवी, 9 से नीलू सिंह, 10 से राजेश ठाकुर, 16 से विजय कुमार विजय, 21 से फातमा खानम, 22 से विकास यादव, 26 से सुजीत पोद्दार, 29 से गोविंद मंडल, 33 से इशरत प्रवीण, 34 से बेबी चंकी, 38 मिली देवी ने बेहतरीन जीत दर्ज करायी है. इसके साथ ही सन 1978 से लगातार सुरेश नंदन प्रसाद सिंह चुनाव जीतते हुए इस बार भी विजयी हासिल की है. जबकि सुनील राय चौथी बार जीत दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement