घर बंद कर परिवार के साथ फरार है आरोपित
Advertisement
दारोगा मंडल हत्याकांड में तीन दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं
घर बंद कर परिवार के साथ फरार है आरोपित घरवालों की मरजी के खिलाफ करा दी थी लड़के की शादी मुंगेर : दारोगा मंडल हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पायी है. मृतक का बड़ा भाई जवाहर कुमार द्वारा सफियासराय ओपी में दर्ज प्राथमिकी में हेरूदियारा निवासी दशरथ मंडल के […]
घरवालों की मरजी के खिलाफ करा दी थी लड़के की शादी
मुंगेर : दारोगा मंडल हत्याकांड के तीन दिन बाद भी पुलिस हत्यारों तक नहीं पहुंच पायी है. मृतक का बड़ा भाई जवाहर कुमार द्वारा सफियासराय ओपी में दर्ज प्राथमिकी में हेरूदियारा निवासी दशरथ मंडल के पुत्र अमर कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. लेकिन पुलिस अमर को गिरफ्तार करने में असफल रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आरोपित अपने घर में ताला लगाकर पूरे परिवार के साथ पलायन कर गया है.
विदित हो कि कासिम बाजार थाना क्षेत्र के बिंदवारा मंडल टोला निवासी दारोगा मंडल ने अमर मंडल की शादी उसके घर वालों के खिलाफ जाकर हवेली खड़गपुर के भदौरा गांव में करवा दिया था. जिसके बाद दशरथ मंडल के परिवार से दारोगा का विवाद उत्पन्न हो गया था. 14 मई रविवार को दारोगा दशरथ मंडल के परिवार वालों के बुलावे पर खाना खाने गया था. जिसके बाद वह घर वापस नहीं आया और सोमवार की सुबह उसका शव डकरा नाला में फेंका हुआ मिला.
अपराधियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी. हत्या के विरोध में सड़क जाम किया गया था. पुलिस ने आश्वासन दिया था कि हत्यारों की गिरफ्तारी शीघ्र कर ली जायेगी. मृतक के भाई जवाहर ने अमर के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराया. जब पुलिस छापेमारी करने अमर के घर पहुंची तो उसका घर बंद मिला.
ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार अहले सुबह पूरा परिवार गांव से पलायन कर गया. जिसे ढूंढ़ने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है. अबतक किसी के गिरफ्तारी नहीं होने से परिजन व ग्रामीणों में पुलिस के प्रति आक्रोश पनप रहा है. सफियासराय ओपी प्रभारी कुमार सन्नी ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement