अली रजा खगड़िया के जयप्रकाश नगर के हैं निवासी
Advertisement
पुलिस कर्मियों ने ट्रेन में एएसएम को पीटा
अली रजा खगड़िया के जयप्रकाश नगर के हैं निवासी कटिहार में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर हैं पदस्थापित मुंगेर : मुंगेर-खगड़िया रेलखंड पर रविवार को पुलिसिया दबंगई खुल कर सामने आयी. खगड़िया से जमालुपर आ रही पैसेंजर ट्रेन में खाली पड़े सीट पर बैठने की जिद करने पर पुलिसकर्मियों ने एक सहायक स्टेशन मास्टर […]
कटिहार में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर हैं पदस्थापित
मुंगेर : मुंगेर-खगड़िया रेलखंड पर रविवार को पुलिसिया दबंगई खुल कर सामने आयी. खगड़िया से जमालुपर आ रही पैसेंजर ट्रेन में खाली पड़े सीट पर बैठने की जिद करने पर पुलिसकर्मियों ने एक सहायक स्टेशन मास्टर मो अली रजा की जम कर पिटाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल स्टेशन मास्टर को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
खगड़िया जिले के जयप्रकाश नगर निवासी मो अली रजा अपनी पत्नी तथा बच्चों के साथ रविवार को मुंगेर सदर प्रखंड स्थित मिर्जापुर बरदह अपने ससुराल आ रहा था़ ट्रेन पर चढ़ने के बाद बोगी में वह बैठने के लिए सीट तलाशने लगा़ उसने देखा कि एक सीट पर पुलिस की वर्दी पहने चार की संख्या में जवान फैल कर बैठे हुए हैं. उसने पुलिस जवानों से सीट पर बैठने देने की अपील की़ इस पर एक जवान ने उसे डांटते हुए कहा कि दिखता नहीं है कि यहां पुलिस बैठी है,
आगे जाकर सीट देखो़ दोबारा जैसे ही अली रजा ने खाली सीट पर बैठने देने की अपील की, वैसे ही सभी पुलिस कर्मी ने उसकी पिटाई शुरू कर दी़ अली रजा ने आरोप लगाया है कि उसकी पिटाई करने के साथ-साथ उसके जेब में रखे हुए 10,000 रुपये भी पुलिस कर्मियों ने छीन लिये उसने बताया कि मुंगेर स्टेशन पर जब वह घायल अवस्था में उतरा तो वे सभी पुलिसकर्मी भी वहीं पर उतर गये तथा स्टेशन के बाहर खड़ी एक सफेद रंग की विक्टा वाहन पर बैठ कर चले गये़ उस वाहन पर मुफस्सिल थाना लिखा हुआ था़ किसी तरह वह इलाज के लिए स्टेशन से सदर अस्पताल पहुंचा. समाचार लिखे जाने तक मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी थी़ बताया जाता है कि अली रजा कटिहार में सहायक स्टेशन मास्टर के पद पर पदस्थापित है़ वह मिर्जापुर बरदह निवासी मो सफी आलम का दामाद है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement