24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक ट्रेन गोलीकांड में घायल की बहू को पुलिस ने किया गिरफ्तार

घायल अंबिका साह के बयान पर तीन नामित सहित चार के विरुद्ध मामला दर्ज जमालपुर : सुलतानगंज-जमालपुर श्रमिक ट्रेन पर मंगलवार की संध्या गोलीकांड मामले में पुलिस ने घायल के फर्द बयान के आधार पर उसकी बहू रिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे बुधवार को भागलपुर रेल थाना के अधिकारियों को सौंप दिया […]

घायल अंबिका साह के बयान पर तीन नामित सहित चार के विरुद्ध मामला दर्ज

जमालपुर : सुलतानगंज-जमालपुर श्रमिक ट्रेन पर मंगलवार की संध्या गोलीकांड मामले में पुलिस ने घायल के फर्द बयान के आधार पर उसकी बहू रिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसे बुधवार को भागलपुर रेल थाना के अधिकारियों को सौंप दिया गया. दूसरी ओर घायल अंबिका साह को बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना भेज दिया गया.
वह इस्ट कॉलोनी थाना के नयागांव मुंगरौड़ा काली स्थान का रहने वाला है. घायल अंबिका साह के फर्द बयान के आधार पर भागलपुर रेल थाना में कांड संख्या 84/17 दर्ज की गयी है. जिसमें उन्होंने तीन नामजद तथा एक अज्ञात के विरुद्ध अपनी हत्या की साजिश का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि मंगलवार को वह मुंगेर व्यवहार न्यायालय में अपने विचाराधीन मामले की सुनवाई के क्रम में प्रात: सात बजे घर से निकला था. मुंगेर कोर्ट में उसे प्रमोद साह मिला जो नयारामनगर थाना के जानकी नगर का निवासी है.
अपराह्न एक बजे कोर्ट में काम समाप्त होने पर प्रमोद ने उसे एक साजिश के तहत सुलतानगंज चलने को कहा. वह उसी के मोटरसाइकिल से सुलतानगंज के लिए चल पड़ा. रास्ते में प्रमोद की मोटर साइकिल खराब हो गयी. इस कारण वे लोगो घोरघट चले गये तथा वहां एक पीर बाबा के मजार का दर्शन किया तथा ट्रेन पकड़ कर सुलतानगंज चला आया.
सुलतानगंज से दोनों श्रमिक गाड़ी (कुली ट्रेन) पकड़ कर जमालपुर के लिए प्रस्थान किया. इस बीच गनगनिया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकने पर प्रमोद साह वहीं उतरने की बात कह कर चला गया. ट्रेन के खुलते ही किसी ने उस पर गोली चला दी. घायल ने इस संबंध में जानकीनगर निवासी प्रमोद साह सहित अपने बड़े पुत्र स्व मनोज साह की पत्नी रिंकी देवी, शेखपुरा जिला के गिरिंडा मोड़ निवासी अपने समधी महेंद्र साह और एक अज्ञात मोटर साइकिल चालक के विरुद्ध जान मारने की नीयत से साजिश रचने का आरोप लगाया है.
ससुर-बहू में चल रहा था विवाद
बताया जाता है कि काफी दिनों पहले से ससुर तथा बहू में विवाद चल रहा था. मामला कोर्ट तक भी पहुंचा था. उधर घायल के फर्द बयान पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुमार सिंह ने घायल की विधवा बहु रिंकी देवी को गिरफ्तार कर लिया. उसकी गिरफ्तारी की सूचना पर बुधवार को भागलपुर रेल थाना के एसआइ अखिलेश्वर शर्मा तथा एएसआइ भावना कुमारी इस्ट कॉलोनी थाना पहुंची और इस्ट कॉलोनी थाना पुलिस द्वारा आरोपित को उन्हें सौंप दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें