मुंगेर : असरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार को अपने घर का छप्पर बनाने के दौरान एक व्यक्ति बिजली तार की चपेट में आ गया़ करंट के तेज झटके के कारण मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी़ उसे गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया़
Advertisement
छप्पर बनाने के दौरान करंट से एक की मौत
मुंगेर : असरगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव में बुधवार को अपने घर का छप्पर बनाने के दौरान एक व्यक्ति बिजली तार की चपेट में आ गया़ करंट के तेज झटके के कारण मौके पर ही उस व्यक्ति की मौत हो गयी़ उसे गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया़ बताया जाता है […]
बताया जाता है कि रहमतपुर पंचायत के माधोपुर गांव निवासी 40 वर्षीय पंकज कुमार सिंह अपने छप्पर को खुद से बना रहे थे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने अपने हाथ में टीन का चदरा उठाया,
चदरे का दूसरा सिरा बिजली के तार से जा सटा. करंट लगने से कुछ ही देर में उनकी मौत हो गयी़ पंकज की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया़ परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी़ इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया़ वहीं इस घटना को लेकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है़ पत्नी सोनी देवी बार-बार विलाप कर अपने पति को बुला रही है, वहीं तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों के सिर से पिता का साया उठ जाने से आस पड़ोस के लोग भी काफी मर्माहत हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement